Begin typing your search...

धमकी दी कि मोदी को बता देना... आतंकी हमले में अब तक 28 की मौत, दिल्ली से मुंबई तक अलर्ट जारी- हादसे के 5 VIDEO

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं. सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. आइए घटना के पांच वीडियो पर नजर डालते हैं.

धमकी दी कि मोदी को बता देना... आतंकी हमले में अब तक 28 की मौत, दिल्ली से मुंबई तक अलर्ट जारी- हादसे के 5 VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 April 2025 6:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि कई अन्य घायल हैं और उनका इलाज जारी है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टास्क फोर्स भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

इस हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं और वह घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. साथ ही, आतंकियों ने हमले के दौरान कुछ धमकियां भी दीं, जिनमें एक वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है, 'तुम नहीं मरोगे, जाओ मोदी को बता देना,' जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आइए, हम इस घटना के पांच महत्वपूर्ण वीडियो पर एक नजर डालते हैं.

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंक का साया मंडराने लगा है. एक शांत पर्यटन स्थल पर आतंकियों ने हमला कर दिया. घटना में घायल महिला पर्यटक ने जो बयान दिया, वो रौंगटे खड़े कर देने वाला है. 'हम यहाँ भेलपुरी खा रहे थे... तभी एक आदमी आया और मेरे पति को गोली मार दी.'

आतंकी हमले का Live वीडियो...एक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है गोलियां चल रही है और लोगों की चीख़ पुकार की आवाज़ आ रही हैं. आतंकियों कायराना हमला इतना भयावह है पूरे दुनिया में भारत के साख पर सवाल उठा है. इसका जवाब इतना करारा होना चाहिए पाकिस्तान और आतंकी दोनों दोबारा भारत की तरफ देखने की सोच भी ना सके.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का वीडियो बनाया गया, गोली की आवाज सुनाई पड़ रही है, हमला होने के बाद व्यक्ति बता रहा है जिसमें वह कह रहा है कि भगवान रक्षा करो. भगवान की कृपा से जरूर बच जाएंगे हम. यह वीडियो आतंकी हमले के समय का है.

हमले के तुरंत बाद की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह महिला मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही है, अपने घायल पति को बचाने की अपील कर रही है. इस अपील ने पूरे देश में गहरी संवेदना और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. आतंकियों ने एक रिसॉर्ट को निशाना बनाया है, जहां कुछ पर्यटक ठहरे हुए थे. एक महिला ने PTI को बताया- 'मेरे पति के सिर में गोली लगी है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार आतंकियों डर भर दिया कि जब उन्हें इंडियन आर्मी बचाने पहुंची तो उन्हें उनको देखकर भी डर लगने लगा था और वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे बच्चे को मार दिया प्लीस मेरे बच्चे को कुछ मत करना है. वीडियो बड़ा ही दर्दनाक है.

इस तरह सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर भयानक मंजर महसूस होता है और पाकिस्तान की इस करतूत से भारत सरकार जमकर बदला लेगी. आखिर कार उसने आग में घी डाल ही दिया है.

अगला लेख