Begin typing your search...

डेटिंग ऐप का डरावना सच! लड़के की हरकत से टूटा लड़की का दिल, कभी न डेटिंग पर जाने की खाई कसम; जानें पूरा मामला

एक महिला ने हाल ही में रेडिट पर शेयर किया कि कैसे वह 6 साल के बाद डेट पर गई लेकिन सब कुछ बेहद डरावने सीन में बदल गया. जब वह उसका वाशरूम से वापस आने का इंतजार करती रही. हालांकि लड़के ने उसे बेवकूफ बनाया.

डेटिंग ऐप का डरावना सच! लड़के की हरकत से टूटा लड़की का दिल, कभी न डेटिंग पर जाने की खाई कसम; जानें पूरा मामला
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Nov 2025 3:25 PM IST

इस साल की शुरुआत में, एक 30 साल की महिला ने अपना लंबा रिलेशनशिप खत्म कर लिया. काफी समय बाद उसने सोचा कि अब दोबारा डेटिंग शुरू करनी चाहिए. नई जिंदगी की उम्मीद के साथ उसने 'हिंज' नाम के डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाई. उसे यकीन नहीं था कि क्या होगा, लेकिन सिर्फ एक दिन में ही उसके पास 100 से ज्यादा लाइक्स आ गए वह हैरान रह गई कि इतना ध्यान मिल रहा है!. इनमें से एक लड़का उसके ही शहर का था. वह मैसेज में बहुत अच्छा और दयालु लग रहा था. दोनों ने बातें कीं और जल्दी ही पहली डेट फिक्स कर ली डिनर पर मिलने का प्लान बना.

महिला थोड़ी नर्वस थी, क्योंकि 6 साल बाद पहली बार डेट पर जा रही थी, लेकिन साथ ही एक्साइटेड भी थी. वह खुद गाड़ी चलाकर जाना चाहती थी, लेकिन लड़का बार-बार जिद करने लगा कि वह उसे पिक करेगा. वह खुद को 'सच्चा सज्जन' बताता रहा. महिला को यही बात थोड़ी अजीब लगी. उसे लगा कि शायद कुछ गड़बड़ है, लेकिन फिर भी उसने सोचा कि चलो ट्राई करके देखती हूं. उम्मीदें कम रखीं और अच्छी शाम की दुआ मांगी.

डेट की शुरुआत तो अच्छी थी, लेकिन जल्दी ही बिगड़ गई

दोनों उस रेस्टोरेंट में मिले जो लड़के ने चुना था. महिला जब पहुंची तो लड़का पहले से ही बैठा था. वह दिखने में अपनी फोटो जैसा ही था और बातचीत में फ्रेंडली लग रहा था. लेकिन उसके हाव-भाव कुछ ज्यादा ही ड्रामेटिक थे जैसे फिल्मी हीरो बनने की कोशिश कर रहा हो. महिला ने कहा कि उसे शराब नहीं पीनी थी, लेकिन टेबल पर पहले से ही ड्रिंक्स रखे थे. उसे लगा कि शायद दबाव डाला जा रहा है. दोनों ने करीब एक घंटे तक अपनी जॉब, जिंदगी और पिछले रिलेशनशिप के बारे में बात की. लड़का लगातार ऑर्डर पर ऑर्डर करता रहा दो स्टार्टर, एक मेनकोर्स डिश और ढेर सारी ड्रिंक्स। महिला ने सिर्फ एक मेनकोर्स डिश ही खाई. जब लड़के ने उसे और ड्रिंक लेने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया, लेकिन फिर भी उसने अपने लिए और ऑर्डर कर लिया.

ऐसे भागा लड़का

फिर आया वो भयानक मोड़ जब महिला वॉशरूम जाने के लिए उठी, तभी सब कुछ बदल गया. उसे अचानक बुरा लगा, उसने सोचा, 'कहीं ऐसा तो नहीं...10 मिनट बीते, फिर 15 मिनट. इतने में वेट्रेस वापस आई और महिला को देखकर समझ गई कि कुछ गलत हुआ है. लड़का गायब हो चुका था! वह बिना बताए भाग गया था और पूरा बिल महिला पर छोड़ गया. महिला ने बताया, 'मैं सच में रोने लगी इतनी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी कि अब मुझे ही सारा पैसा देना पड़ेगा.' रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उसकी हालत देखी और मदद की. महिला ने उन्हें लड़के की फोटो और नाम दिखाया. मैनेजर बहुत अच्छा था उसने बिल आधा-आधा कर दिया और महिला से सिर्फ अपना हिस्सा ही लिया.

दोबारा डेट पर कभी नहीं जाउंगी

रेडिट पर लोगों का गुस्सा और प्यार दोनों फूट पड़ा महिला ने अपनी पूरी कहानी रेडिट पर शेयर की. पोस्ट का टाइटल था, 'मैं (30 साल की लड़की) 6 साल बाद पहली बार डेट पर गई और अब कभी नहीं जाऊंगी!' इस पोस्ट को 27,000 से ज्यादा लोग अपवोट कर चुके थे. हजारों कमेंट्स आए कोई गुस्से में था, कोई दुखी, तो कोई सहानुभूति जता रहा था. कुछ कमेंट्स सामने आए- 'ये तो बिल्कुल कायरता है और औरत को यूज करने की सोच!.' एक ने कहा, 'ये क्रूरता की हद है. इतना मतलबी इंसान!.' दूसरे ने कहा, 'रेस्टोरेंट वाले तो हीरो हैं! उन्हें सैलरी बढ़ानी चाहिए.' एक अन्य ने कहा, 'ऐसे लोग डेटिंग ऐप्स को खराब कर रहे हैं. अब कौन भरोसा करेगा?. शायद उसने पहले से प्लान बनाया था. बहुत शर्मनाक बात है.'

दुनिया में इतने बुरे लोग नहीं होते

कई लोगों ने महिला को हौसला दिया और कहा कि ऐसे एक-दो बुरे लोग पूरे दुनिया को खराब नहीं करते. लेकिन महिला का भरोसा डेटिंग ऐप्स से उठ गया. उसने फैसला कर लिया कि अब कभी नहीं जाएगी डेट पर. ये कहानी बताती है कि डेटिंग की दुनिया में कितने रिस्क होते हैं, लेकिन अच्छे लोग भी मिलते हैं जैसे उस रेस्टोरेंट का स्टाफ!.

अगला लेख