परेशानी का ये कैसा समाधान? जहर खाकर की आत्महत्या; कहा- 'पापा नहीं समझ आ रही इंग्लिश'
तेलंगाना के मंचेरियल जिले रहने वाली 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने जहरीली शराब पीकर आत्महत्या कर ली. दरअसल छात्रा को क्लास में इंग्लिश मीडियम में समस्या हो रही थी. उसे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा था. इससे तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या करने का फैसला लिया.

कुछ लोग बहुत जल्द ही तनाव लेना शुरू कर देते हैं. इसका प्रभाव आपके सोचने की शक्ति को खत्म करता है. इसी तनाव के कारण हम ऐसा कदम उठा लेते हैं. जिसका पछतावा पूरे परिवार को होता है. इसी कड़ी में तेलंगाना के मंचेरियल जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची ने जहर खाकर अपनी जान दे डाली.
बताया गया कि आत्महत्या का कारण भी बेहद मामूली था. जिसे शायद ही कोई सोच सकता था कि इसपर कोई आत्महत्या भी कर सकता है. दरअसल 11वीं क्लास की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में होने के कारण छात्रा ने ऐसा कदम उठाया.
जहर खाकर खत्म कर दी जिंदगी
वहीं छात्रा ने अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी थी कि उसे इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस पर पिता ने अपनी बेटी की बात को जरूर सुना जवाब में उससे कहा कि अगले साल देखते हैं. लेकिन छात्रा को इंग्लिश मीडियम में कुछ समझ नहीं आ रहा था. खुद को कमजोर महसूस करना शुरू कर दिया था.
ऐसा इसलिए क्योंकी 10वीं तक की पढ़ाई उसने तेलुगु मीडियम में ही पूरा किया. लेकिन जब 11वीं क्लास की बारी आई तो उसका एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में हो गया और वहां भेजा जा रहा था. बताया गया कि इस बारे में अपने पिता से उसने कई बार कहा कि इंग्लिश मीडियम में उसे कुछ समझ नहीं आ रहा इसलिए तेलुगु मीडियम में एडमिशन वापस करवा दीजिए.
बेटी की नहीं सुनी एक बात
बेटी के कई बार समझाने पर भी पिता ने उसकी बातों को नजरअंदाज किया. लगातार उसे तेलुगु मीडियम में एडमिशन लेने की बात को टालते रहे और अगले साल एडमिशन की बात करते रहे. इससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या का फैसला लिया और जहरीली दवा पीते हुए अपनी जिंदगी का अंत कर लिया. परिवार ने सूचना मिलने पर बेटी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. हालांकि इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग अब स्कूलों बदलवाने की बात सोच-सोचकर रो रहे हैं.