टीचर ने डंडे से मारकर तोड़ दिया छात्र का दांत, क्लासमेट पर पानी फेंकने की दी ऐसी सजा
जयनगर के होली क्राइस्ट स्कूल में एक टीचर की छात्र के साथ क्रूरता सामने आई है.कक्षा 6 के छात्र पर हमला किया गया और उसका दांत तोड़ दिया था. लड़का और उसका क्लासमेट क्लास में गोंद की बोतलों से खेल रहे थे. वो दोनों एक एक दूसरे पर पानी छिड़क रहे थे. बच्चों के न मानने पर टीचर ने लड़के पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.

Bengaluru News: बेंगलुरु से हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां पर एक स्कूल में एक टीचर की छात्र के साथ क्रूरता सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कक्षा 6 के छात्र पर हमला किया गया और उसका दांत तोड़ दिया था.
जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार को जयनगर के होली क्राइस्ट स्कूल में हिंदी की कक्षा के दौरान हुई. जहां पर 11 साल के छात्र के चेहरे पर कथित तौर पर लड़की की छड़ी से हमला किया. अब टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पानी फेंकने पर दी सजा
जानकारी के अनुसार लड़का और उसका क्लासमेट क्लास में गोंद की बोतलों से खेल रहे थे. वो दोनों एक एक दूसरे पर पानी छिड़क रहे थे. इस दौरान शिक्षक ने शुरू में छात्रों को छड़ी से चेतावनी देकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. बच्चों के न मानने पर टीचर ने लड़के पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. इस बारे में लड़के के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने अपने सहपाठियों के व्यवहार के बारे में चिंता जताने के लिए शिक्षक से संपर्क किया था.
वार से बच्चे का टूटा दांत
बच्चे की शिकायत करने पर शिक्षिका ने उस समझाया नहीं बल्कि उसे मारा, जिससे उसका दांत टूट गया. पिता ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से बचने के लिए मामले को निजी तौर पर सुलझाने का प्रयास किया. स्कूल प्रबंधन ने आरोप लगाया कि लड़के के पिता ने शिक्षक के साथ बदतमीजी की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया. फिर घटना के बाद स्कूल परिसर में काफी हंगामा काटा.
टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शिक्षिका पर किशोर न्याय अधिनियम और बीएनएस की धारा 122 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जो कि स्वच्छा से चोट पहुंचाने से संबंधित है. इस मामले में पुलिस ने शिक्षक को तलब किया है और छड़ी जब्त की. साथ ही सबूत के तौर पर गिरा हुआ दांत भी जब्त किया है. शिक्षिका ने कहा कि यह घटना अनजाने में हुई थी. मेरा इरादा लड़के को मारने का नहीं था, बल्कि जब उसने कक्षा को नियंत्रित करने के लिए छड़ी उठाई तो अनजाने में उसका चेहरा उसके सामने आ गया.