इंडिया के सबसे रिचेस्ट यूट्यूबर बने Tanmay Bhat, 665 करोड़ की नेट वर्थ के साथ टॉप पर; ये हैं दूसरे-तीसरे नंबर पर
टेक इन्फॉर्मर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में कंटेंट क्रिएटिंग अब एक करोड़ों रुपये का इंडस्ट्री बन चुका है. कॉमेडी, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और लाइफस्टाइल जैसे फील्ड के क्रिएटर्स अब सिर्फ एंटरटेन नहीं कर रहे, बल्कि बड़े ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके बड़े लेवल पर पैसा कमा रहे हैं.

भारत में तेजी से उभरती क्रिएटर इकॉनमी अब एक नई दिशा ले चुकी है. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और पॉडकास्ट जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने देश में करोड़ों लोगों को न केवल पहचान दिलाई है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से बेहद सशक्त भी बनाया है. टेक इन्फॉर्मर (Tech Informer) द्वारा जारी हालिया रैंकिंग, जो माईजार ब्लॉग के आंकड़ों पर बेस्ड है, बताती है कि भारत के डिजिटल क्रिएटर्स अब किसी बड़े बिज़नेस टायकून से कम नहीं हैं. इस सूची में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिन्होंने अपने टैलेंट, मेहनत और डिजिटल स्किल्स से करोड़ों की संपत्ति बना ली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर कॉमेडियन, यूट्यूबर और पॉडकास्टर तन्मय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं. उनकी कुल अनुमानित नेटवर्थ 665 करोड़ रुपये बताई गई है.
तन्मय भट्ट ने अपनी पहचान कॉमेडी, स्टैंड-अप, और क्रिएटिव पॉडकास्ट्स के जरिए बनाई. वे AIB (All India Bakchod) के को-फाउंडर हैं और आज भी सोशल मीडिया पर अपने मजेदार कंटेंट और पॉडकास्ट के लिए जाने जाते हैं. उनका कंटेंट ब्रांड्स के साथ बड़े कोलैब्रेशन के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसने उनकी कमाई को नए स्तर तक पहुंचा दिया है.
दूसरे नंबर पर हैं टेक्निकल गुरुजी
तन्मय भट्ट के बाद दूसरे स्थान पर हैं गौरव चौधरी, जिन्हें दुनिया 'टेक्निकल गुरूजी' के नाम से जानती है. गौरव का यूट्यूब चैनल भारत के सबसे पॉपुलर टेक चैनलों में से एक है, जहां वे मोबाइल, गैजेट्स, लैपटॉप और अन्य तकनीकी प्रोडक्ट्स की समीक्षा करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव चौधरी की कुल अनुमानित कमाई 356 करोड़ रुपये है. दुबई में रहकर भी गौरव ने भारत के टेक ऑडियंस के बीच एक मजबूत पहचान बनाई है.
तीसरे स्थान पर समय रैना
तीसरे स्थान पर हैं कॉमेडी और शतरंज की दुनिया का जाना-पहचाना नाम समय रैना. समय एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जो यूट्यूब पर अपने चेस स्ट्रीम्स और ह्यूमर से दर्शकों को खूब हंसाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ रुपये आंकी गई है. वे कॉमेडी के साथ-साथ ऑनलाइन चेस कम्युनिटी के एक प्रमुख चेहरा बन चुके हैं.
चौथे नंबर पर कैरीमिनाटी
भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले यूट्यूबर कैरीमिनाटी यानी अजय नागर चौथे स्थान पर हैं. कैरी अपने रोस्ट वीडियो और गेमिंग स्ट्रीम्स के लिए युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 131 करोड़ रुपये बताई गई है. उन्होंने छोटी उम्र में ही यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की और इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान बनाई.
टॉप 5 में भुवन बाम भी शामिल
पांचवें नंबर पर हैं भुवन बाम, जिन्हें 'बीबी की वाइन्स' के नाम से जाना जाता है. भुवन भारत के पहले ऐसे यूट्यूबर हैं जिन्होंने डिजिटल कंटेंट क्रिएशन को एक प्रोफेशनल इंडस्ट्री बना दिया. कॉमेडी, सिंगिंग और एक्टिंग- तीनों में माहिर भुवन की कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपये है. उन्होंने 'ढिंढोरा' और 'ताजा खबर' जैसे वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में भी सफलता हासिल की.
बाकी टॉप क्रिएटर्स की लिस्ट
टेक इन्फॉर्मर की इस सूची में बाकी क्रिएटर्स के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है –
अमित भड़ाना – 80 करोड़ रुपये
ट्रिगर्ड इंसान – 65 करोड़ रुपये
ध्रुव राठी – 60 करोड़ रुपये
बीयरबाइसेप्स – 58 करोड़ रुपये
सौरव जोशी – 50 करोड़ रुपये
इन सभी ने यूट्यूब, इंस्टाग्राम और पॉडकास्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर न केवल बड़ी फॉलोइंग बनाई है, बल्कि अपने कंटेंट को बिज़नेस में तब्दील किया है.
क्रिएटर इकॉनमी का बढ़ता प्रभाव
टेक इन्फॉर्मर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में कंटेंट क्रिएटिंग अब एक करोड़ों रुपये का इंडस्ट्री बन चुका है. कॉमेडी, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और लाइफस्टाइल जैसे फील्ड के क्रिएटर्स अब सिर्फ एंटरटेन नहीं कर रहे, बल्कि बड़े ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके बड़े लेवल पर पैसा कमा रहे हैं. सोशल मीडिया की यह ताकत दिखाती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स अब सिर्फ एंटरटेनमेंट का साधन नहीं रहे ये आज जॉब, बिजनेस और अवसर का एक नया माध्यम बन चुके हैं.