Aaj Ki Taza Khabar: वेनेजुएला हमले के बाद ट्रंप ने खुद को बताया ‘कार्यवाहक राष्ट्रपति’, तस्वीर पर मचा बवाल
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 12 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 12 Jan 2026 9:03 AM
आज पीएम मोदी से मिलेंगे जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे, जहां वे महात्मा गांधी से जुड़ी विरासत को नमन करेंगे. इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में भी हिस्सा लेंगे, जो भारत-जर्मनी के सांस्कृतिक जुड़ाव को रेखांकित करेगा.
इस मुलाकात के दौरान मोदी और मर्ज के बीच व्यापार, निवेश, अहम तकनीक और रक्षा सहयोग जैसे विषयों पर विस्तृत बातचीत होने की उम्मीद है. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, सप्लाई चेन, हरित ऊर्जा और उभरती तकनीकों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. यह बैठक भारत-जर्मनी संबंधों को नई गति देने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
- 12 Jan 2026 9:02 AM
करूर भगदड़ मामले में CBI के सामने आज पेश होंगे TVK अध्यक्ष व अभिनेता विजय
एक्टर और तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के अध्यक्ष विजय आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के सामने पेश होंगे. यह पेशी करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में नई दिल्ली में होगी.
सूत्रों के मुताबिक, CBI इस मामले में घटनाक्रम और जिम्मेदारियों से जुड़े पहलुओं पर विजय से पूछताछ करेगी. करूर भगदड़ प्रकरण की जांच में यह एक अहम कदम माना जा रहा है.
- 12 Jan 2026 9:02 AM
ईरान में स्टारलिंक शुरू करने के संकेत, ट्रंप बोले- एलन मस्क से करेंगे बात
ईरान में इंटरनेट सेवाओं को लेकर बड़ा संकेत देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि स्टारलिंक को ईरान भेजे जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. इस सवाल पर ट्रंप ने कहा, “हम इस बारे में बात करने जा रहे हैं. हम इंटरनेट शुरू करवा सकते हैं.” उनके बयान को ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शनों और इंटरनेट बंदी के संदर्भ में अहम माना जा रहा है.
ट्रंप ने आगे कहा कि वह इस मुद्दे पर एलन मस्क से सीधे बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “हम एलन मस्क से बात कर सकते हैं, मैं उन्हें कॉल करने वाला हूं.” गौरतलब है कि स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराता है और यदि यह ईरान में शुरू होता है, तो सरकार द्वारा लगाए गए इंटरनेट प्रतिबंधों को दरकिनार करने में लोगों को मदद मिल सकती है.
- 12 Jan 2026 7:29 AM
अमेरिका में खामेनेई विरोधी रैली पर हमला: लॉस एंजेलिस में ट्रक ने भीड़ को रौंदा, कई घायल
संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ईरान के सर्वोच्च नेता के खिलाफ आयोजित रैली उस वक्त हिंसक हो गई, जब एक ट्रक भीड़ में घुस गया और प्रदर्शनकारियों को कुचलता हुआ निकल गया. यह रैली निर्वासित ईरानी नेता रजा पहलवी के समर्थन में और ईरान की मौजूदा सत्ता के विरोध में निकाली जा रही थी. हमले में कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पर मुजाहिदीन-ए-खल्क (MEK) का स्टिकर लगा हुआ था और उस पर “No Shah” (शाह नहीं चाहिए) लिखा था. बताया गया है कि यह हमला ईरान समर्थक राजशाही और अयातुल्ला अली खामेनेई विरोधी मार्च के दौरान हुआ. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की पहचान व हमले के पीछे की मंशा का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना ने अमेरिका में ईरान से जुड़े राजनीतिक विरोध-प्रदर्शनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
- 12 Jan 2026 7:24 AM
कैश कांड मामले में आज लोकसभा समिति के सामने पेश होंगे जस्टिस यशवंत वर्मा
कैश कांड से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा आज लोकसभा की गठित समिति के सामने पेश होंगे. यह समिति लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित की गई है, जो मामले की जांच कर रही है. जस्टिस वर्मा की पेशी को इस प्रकरण में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है.
इससे पहले जस्टिस यशवंत वर्मा की ओर से उनके वकील ने समिति के समक्ष पेश होने की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन समिति ने इस पर कोई राहत नहीं दी. तय कार्यक्रम के अनुसार, अब उन्हें आज ही समिति के सामने अपना पक्ष रखना होगा. इस मामले पर न्यायिक और राजनीतिक हलकों की नजर बनी हुई है.





