दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, आवाज के साथ हिली धरती; घरों से बाहर भागे लोग
दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है, भूकंप का झटका इतना भयानक था कि लोग अपने घरो से निकलते हुए बाहर आ आ खड़े हुए हैं.

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है, भूकंप का झटका इतना भयानक था कि लोग अपने घरो से निकलते हुए बाहर आ आ खड़े हुए हैं. कुछ सेकंड में ही इस भूकंप ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया और लोग अपने घरों से बाहर भाग गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. इस बीच, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 8.02 बजे बिहार के सीवान जिले में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया.
लोगों ने बताई दास्तां
नोएडा के सेक्टर-12, सेक्टर-22 और ग्रेटर नोएडा और एक्सटेंशन के रहने वाले लोगों ने भी अपना अनुभव बताया. सुमित ने बताया कि मैं बेड पर सोया हुआ था. अचानक बेड हिलने लगी. पहले तो लगा कि कोई जोर जोर से हिलाकर जगा रहा हो. अचानक से नींद खुली तो पता चला कि ये भूकंप की वजह से हिल रहा है. मैं भागकर नीचे आ गया. थोड़ी देर में ही बिल्डिंग के सभी लोग घरों के बाहर आ गए.
कई सालों बाद दिल्ली NCR में आएं भूकंप के इतने तेज झटके
बता दें कि बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में इतना तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है. हालांकि फिलहाल अभी तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में महसूस किए गए.
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में 4.0 तीव्रता का भूकंप पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने कहा, "सब कुछ हिल रहा था...ग्राहक चिल्लाने लगे.
भूकंप आए तो क्या करें?
भूकंप के दौरान सतर्क रहें और सीमित हलचल करें, ताकि पास के किसी सुरक्षित स्थान तक पहुंच सकें. झटकों के रुकने तक घर के अंदर ही रहें, जब तक आपको पूरी तरह से सुरक्षित महसूस न हो. यदि झटके तेज हों, तो तुरंत घर में मौजूद किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं और सिर को हाथों से ढक लें. यदि झटके हल्के हों, तो फर्श पर बैठकर सुरक्षित मुद्रा अपनाएं.