नेपाल और पाकिस्तान में आया जोरदार भूकंप, बिहार से बंगाल तक हिली धरती
नेपाल में आए भूकंप के झटकों से बिहार और पश्चिम बंगाल तक धरती हिल गई. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 और 5.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत में था. मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई जिलों में झटके महसूस हुए, हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.

नेपाल में आए भूकंप के तेज झटकों से भारत के कई हिस्सों में भी हलचल महसूस की गई. शुक्रवार तड़के आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 और 5.5 मापी गई. पहला झटका काठमांडु के पास जबकि दूसरा बिहार बॉर्डर के करीब आया. भूकंप का असर नेपाल के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक महसूस किया गया, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत में था, जो बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर दूर है. देर रात 2:36 बजे आए झटकों के कारण मिथिला क्षेत्र में लोग अचानक नींद से जाग गए. राहत की बात यह रही कि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, इस तीव्रता के भूकंप से केंद्र के आसपास हल्की क्षति हो सकती है.
जोरदार झटके से दहशत
नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, नेपाल में शुक्रवार तड़के दूसरा भूकंप पहले से भी जोरदार था. सुबह 2:51 बजे काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व, सिंधुपालचौक जिले में कोदारी हाईवे पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई, जिससे काठमांडू घाटी और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.
पाकिस्तान में भी आया भूकंप
नेपाल में आए भूकंप के कुछ ही घंटों बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान भी भूकंप के झटकों से हिल गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई.
लोगों ने क्या कहा?
बिहार के एक शख्स ने लिखा, "मैं कुर्सी पर बैठकर काम कर रहा था. तभी कुर्सी हिलने लगी. जब छत की ओर देखा तो पंखे भी हिल रहे थे." सुहानी यादव ने बताया कि हम सो रहे थे जब हमें अचानक झटके महसूस हुए, हम डर गए और घर से बाहर निकल गए.