Begin typing your search...

पहले बेवफा होती थी सोनम, अब बन गई किलर! सोशल मीडिया में खूब है हल्‍ला

इंदौर की सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी का मेघालय हनीमून एक दर्दनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल गया. 16 दिन बाद खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. राजा की लाश शिलॉन्ग-चेरापूंजी ट्रेल पर खाई में मिली. मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोनम की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, और "सोनम गुप्ता बेवफा है" मीम एक बार फिर ट्रेंड करने लगा.

पहले बेवफा होती थी सोनम, अब बन गई किलर! सोशल मीडिया में खूब है हल्‍ला
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Jun 2025 5:53 PM IST

Sonam Gupta Bewafa! जब हम छोटे थे, हर पुराने नोट पर एक लाइन ज़रूर देखी जाती थी -'सोनम गुप्ता बेवफा है', तब ये बस एक मज़ाकिया ट्रेंड लगता था, लेकिन आज वही लाइन एक सच जैसी लगने लगी है. मध्यप्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे राजा और सोनम रघुवंशी की कहानी ने सबको चौंका दिया. पहले दोनों लापता हो जाते हैं. फिर 11 दिन बाद राजा की लाश मिलती है, और 16वें दिन सोनम जिंदा, यूपी के एक ढाबे पर मिलती है.

लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आता है जब मेघालय पुलिस दावा करती है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या करवाई. मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बस फिर क्या था- सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश शुरू हो गई. लोग पुराने नोटों की उस लाइन को फिर से ज़िंदा कर लाए – 'सोनम गुप्ता बेवफा है". लोग कहने लगे, "भाई! ये लाइन तो सच में prophetic थी!" इस केस ने जहां एक तरफ पुलिस की तेज़ कार्रवाई की सराहना बटोरी, वहीं सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता फिर से वायरल ब्रांड बन चुकी हैं- इस बार एक क्राइम थ्रिलर की वजह से.

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की एक लड़के नाम पूछती और कहती है कि कुवांरे हो तो लड़का कहता है हां फिर कहती है कि शादी करोंगे एक उत्हासित हो कर कहता है हां करूंगा फिर लड़की नाम पूछती है तो बताता है रतन फिर लड़की के नाम की बारी आती है तो लड़की नाम बताती है कि सोनम नाम जिसके बाद वह भागने लगता है और कहता है न जी न सोनम से तो शादी नहीं कर सकता सोनम बेवफा है. इसका वीडियो सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल हो रहा है

वहीं सोशल मीडिया पर Suraj Kumar Bauddh नाम के एक यूजर ने सोनम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, कुछ साल पहले सोशल मीडिया में एक trend चला था; "सोनम गुप्ता बेवफा है." गूगल पर सनसनी बन गई थी. अब सोनम रघुवंशी बेवफा ही नहीं बल्कि हत्यारन भी निकली. लड़का खुश था कि वह अपनी वाइफ के साथ हनीमून ट्रिप पर मेघालय जा रहा है. पत्नी ने अपने यारों के साथ मिलकर उसे वहीं मरवा दिया. भयावह! वहीं एक और सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि, सोनम पहले बेवफा होती थी, अब किलर है !!

सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता बेवफा है कि मीम्म की लाइन लगी हुई है. जिसे देखों वो सोनम गुप्ता बेवफा की मीम्म शेयर कर रहा है. इसका कारण है कि पहले गांव में ये नोटो पर लिखा हुआ बहुत वायरल हुआ था.

अगला लेख