Begin typing your search...

कलयुग का श्रवण कुमार! बूढ़ी मां को गोद में उठाकर बेटे ने कराए मां दुर्गा के दर्शन, VIDEO देख हो जाएंगे इमोशनल

मां के लिए बेटे का समर्पण हर रिश्ते से बड़ा होता है. दुर्गा पूजा के दौरान ऐसा ही एक नजारा सामने आया जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को गोद में उठाकर मां दुर्गा के दरबार में पहुंचाया और उन्हें देवी के दर्शन कराए.

कलयुग का श्रवण कुमार! बूढ़ी मां को गोद में उठाकर बेटे ने कराए मां दुर्गा के दर्शन, VIDEO देख हो जाएंगे इमोशनल
X
( Image Source:  Instagram- @comedyculture.in )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Oct 2025 10:08 AM IST

त्योहार सिर्फ भक्ति और आस्था का नहीं बल्कि रिश्तों की गहराई का भी आईना होते हैं. हाल ही में दुर्गा पूजा के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी के दिल को छू लिया. एक बेटा अपनी बूढ़ी मां को गोद में उठाए मां दुर्गा के दरबार में दर्शन कराने लाया.

यह नजारा सिर्फ मां-बेटे के रिश्ते का प्रतीक नहीं था, बल्कि उस सच्ची पूजा की झलक थी जिसे शब्दों में पिरोना मुश्किल है. लोग इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं.

मां को गोद में लिए कराए दर्शन

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बेटा अपनी मां को गोद में लेकर माता रानी के सामने खड़ा है. उसकी आंखों में आस्था और दिल में मां के लिए अटूट सम्मान झलकता है. आसपास लोग तस्वीरें खींच रहे थे, बच्चे खेल रहे थे, लेकिन इस नजारे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मां-बेटे का यह पल मानो कह रहा हो कि असली पूजा वही है जिसमें रिश्तों की गरिमा और सम्मान शामिल हो.

सोशल मीडिया रिएक्शन्स

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, तुरंत वायरल हो गया. महज एक दिन में इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा गया. वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर्स ने कहा कि 'यही सच्चा पूजा है. बाकी सब तो ढोंग पाखंड है.' वहीं, दूसरे शख्स ने लिखा 'पुरुष अपनी मां के लिए जो कुछ करते हैं.' इसके अलावा, एक अन्य यूजर ने कहा ' इस शख्स को मेरा सलाम'

असली पूजा रिश्तों में है

त्योहारों की चकाचौंध और दिखावे के बीच ये दृश्य हमें याद दिलाते हैं कि सच्ची पूजा केवल देवी-देवताओं की आराधना में नहीं बल्कि अपने माता-पिता और रिश्तों का सम्मान करने में है. मां की गोद से लेकर उनके बुढ़ापे तक साथ निभाना ही सबसे बड़ा धर्म है. शायद यही मैसेद इस बेटे के छोटे से कदम ने पूरे समाज को दिया है.

Viral Video
अगला लेख