Begin typing your search...

चूल्हे पर खौल रहा था सांभर, तभी गिर पड़ा 6 साल का मासूम; आगे जो हुआ...जानकर दहल जाएगा दिल

Andhra Pradesh Kurnool News In Hindi: आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छह साल के बच्चे की गर्म सांभर के बर्तन में गिरने से मौत हो गई.

चूल्हे पर खौल रहा था सांभर, तभी गिर पड़ा 6 साल का मासूम; आगे जो हुआ...जानकर दहल जाएगा दिल
X
( Image Source:  Freepik )

Andhra Pradesh Kurnool News In Hindi: आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छह साल के बच्चे की सांभर के बर्तन में गिरने से मौत हो गई. बच्चा अपने माता-पिता के साथ एक फंक्शन में आया हुआ था.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा कुरनूल जिले में हुआ. मृतक बच्चे की पहचान जगदीश के रूप में हुई है. वह अपने माता-पिता के साथ कुरनूल आया हुआ था.

तेलंगाना के खेतिहार मजदूर हैं जगदीश के माता-पिता

रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश के माता-पिता तेलंगाना के खेतिहर मजदूर हैं. वे वीरेशद एंगोद गांव में एक स्थानीय समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान सांभर के बर्तन में गिरने से जगदीश की मौत हो गई.

गर्म सांभर के बर्तन में गिरा बच्चा

बताया जाता है कि समारोह में आए लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था. सी दौरान जगदीश भटक गया और गलती से फिसलकर एक गर्म सांभर के बर्तन में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस दौरान उसके पिता किसी से बात कर रहे थे.

इलाज के दौरान हुई मौत

आनन-फानन में जगदीश को स्थानीय लोग और परिजन कुरनूल के सरकारी अस्पताल ले आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जगदीश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

India News
अगला लेख