मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के घर पर किया हमला, 7 जिलों में लगा कर्फ्यू
मणिपुर में शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़ गई और इस बार मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने घर को निशाना बनाया गया है. प्रदर्शकारियों ने मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जगह-जगह पर तोड़फोड़ और हिंसा की जा रही है. नागरिक समाज समूहों ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है और सशस्त्र उग्रवादी समूहों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है.

Manipur News: देश के पूर्वोंत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल से दो समुदायों के बीच हिंसा हो रही है. राज्य औैर केंद्र सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश में हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़ गई और इस बार मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने घर को निशाना बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में 6 लोगों का लापाता हो गए थे. जिनमें से तीन लोगों का शव बरामद हुआ है. शवों के मिलने के बाद प्रदेश भर में हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं. प्रदर्शकारियों ने मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जगह-जगह पर तोड़फोड़ और हिंसा की जा रही है.
सीएम के घर पर हमला
मणिपुर में शनिवार की शाम को एक बार फिर माहौल खराब हो गया. नागरिक समाज समूहों ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है और सशस्त्र उग्रवादी समूहों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है. गुस्साई भीड़ ने बीते दिन सीएम एन बीरेन सिंह के आवास में घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के दामाद के आवास समेत तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और उनकी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया.
7 जिलों में लगा कर्फ्यू
इस हिंसा के बाद मणिपुर सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में कर्फ्यू लगा दिया. साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी. सेना, असम राइफल्स और राज्य पुलिस की तैनाती करके सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि उपद्रवियों ने जिरीबाम कस्बे में कम से कम दो चर्च और तीन घरों में आग लगा दी. हालांकि कई आगजनी की घटनाओं की खबरें हैं.
विधायकों और मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की के आरोप में इंफाल और बिष्णुपुर में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस ने एक पिस्तौल, सिंगल बैरल ब्रीच लोडर की सात राउंड गोलियां और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
शव मिलने से हुआ विवाद
सोमवार को विस्थापितों के लिए बने शिविर से करीब एक ही परिवार के 6 लोग लापता हो गए थे. जिनमें से शनिवार को दो महिलाओं और एक बच्चे के शव जीरीबाम में बराक नदी से बरामद किए गए. जबकि एक महिला और दो बच्चों सहित तीन अन्य शव शुक्रवार रात को मिले. कथित तौर पर 11 नवंबर को एक पुलिस स्टेशन पर हमले के दौरान कुकी उग्रवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था. बता दें कि मणिपुर सरकार ने केंद्र से राज्य के छह पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) की समीक्षा करने और उसे हटाने का अनुरोध किया है.