'मैं एक कमरे का ₹15 महीना देता हूं...' पश्चिम बंगाल के 'एक्स' यूजर का हैरान कर देने वाला दावा
बिहार के एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र मनीष अमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह कल्याण में मात्र 15 रुपए प्रति महीने के किराए पर अटैच्ड बाथरूम वाले सिंगल रूम में रहना पसंद करते हैं. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत के शहरों में रियल एस्टेट और किराए की कीमतों के बारे में कहानियां आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई नजर आती हैं और एक बड़ी बहस छिड़ जाती है. यह आर्टिकल एक अपार्टमेंट के आसमान छूते किराए के लिए हैं, खासकर मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में, जो कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायती दाम में घर ढूढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है.
अब एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक 'एक्स' यूजर ने पश्चिम बंगाल में अपने घर के किफायती दाम का खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया है. बिहार के एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र मनीष अमन ने शेयर किया की वह एम्स के सब्सिडी वाले छात्र आवास की बदौलत कल्याण में मात्र ₹15 हर महीने पर अटैच्ड बाथरूम वाला सिंगल रूम का आनंद लेते हैं. अमन ने 'एक्स' पर अपने घर की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और लिखा, 'मुझे अटैच्ड वॉशरूम वाला यह सिंगल रूम ₹15 प्रति माह की लागत पर मिला है.'
पोस्ट हुआ वायरल
अमन द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो गए हैं. 'कुछ लोगों ने इस दावे के सबूत पर सवाल किए तो वहीं अन्य लोगों ने मुंबई की महंगी जीवनशैली के विपरीत मज़ाक उड़ाया, जहाँ ₹15 में मुश्किल से स्ट्रीट फ़ूड स्नैक खरीदा जा सकता है.'
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने अमन को अपना कमरा 15000 में किराए पर देने का सुझाव दिया और लिखा- 'मुझे लगता है कि आप इसे 15 हजार में किराए पर दे सकते हैं. हंसी मजाक कर रहा हूं.'बहुत से लोगों ने छात्रों के लिए सब्सिडी वाले आवास की भी तारीफ की, जिससे छात्रों को बिना पैसों के बोझ के अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने में मदद मिलती है. एक अन्य यूजर ने लिखा,'एम्स के लाभ, आनंद लें और शुभकामनाएं दोस्त. यह एक अच्छा आरामदायक अपार्टमेंट है.'तीसरे ने मजाक में कहा,'जब मैं गिरफ्तार हुआ था, तो मुझे भी ऐसा ही एक कमरा मुफ्त में मिला था.'
वहीं चौथे ने कहा,'मुझे उम्मीद है कि ये कमरे उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्होंने मेडिकल शिक्षा के लिए एम्स में सीटें हासिल की हैं या आपको यह कमरा रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर मिला है.'