Begin typing your search...

सदन में संभल पर बवाल, LAC से लेकर बांग्लादेश में हिंदू पर हमले का उठा मुद्दा, देखें नेताओं के पांच Video

संभल मामले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि संभल में जो घटना हुई है, वह एक सोची समझी साजिश है. बांग्लादेश के मुद्दे पर टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. विदेश मंत्री ने LAC पर की चर्चा.

सदन में संभल पर बवाल, LAC से लेकर बांग्लादेश में हिंदू पर हमले का उठा मुद्दा, देखें नेताओं के पांच Video
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Dec 2024 3:21 PM IST

लोकसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज छठे दिन सदन शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने गौतम अडानी और संभल हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए. इस प्रदर्शन में में सपा और TMC शामिल नहीं हुए.

इस दौरान संभल में हुई हिंसा को लेकर भी चर्चा हुई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. वहीं, गलवान घाटी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी बता रखी.

LAC का हो सम्मान: विदेश मंत्री

लोकसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि सदन जून 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़पों के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों से भली-भांति परिचित है. यह एक ऐसी स्थिति थी, जिसमें 45 सालों में पहली बार सैनिकों की जान गई और LAC के करीब भारी हथियारों की तैनाती जैसी गंभीर परिस्थितियां उत्पन्न हुईं. तत्कालीन हालात के जवाब में, सरकार ने न केवल अपनी सैन्य क्षमताओं का मजबूती से प्रदर्शन किया, बल्कि कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से तनाव को कम करने और शांति बहाल करने के लिए भी कदम उठाए. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से LAC का सम्मान हो.

भाईचारे को गोली मारी गई: अखिलेश यादव

संभल मामले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि संभल में जो घटना हुई है, वह एक सोची समझी साजिश है. संभल के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को खो देगी.

पुलिस ने गोलियां चलाईं: राम गोपाल यादव

राज्यसभा में सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि 24 नवंबर को सुबह 6 बजे पूरे संभल में पुलिस तैनात कर दी गई. संभल के लोगों को पता ही नहीं था कि पुलिस क्यों तैनात की जा रही है. कुछ देर बाद DM, SSP, वकील और कुछ लोग पुलिस के साथ ढोल बजाते हुए मस्जिद में घुस गए. भीड़ को शक था कि वे मस्जिद में तोड़फोड़ करने जा रहे हैं. SDM ने पानी की टंकी खोली और जब पानी बाहर निकलने लगा तो लोगों को शक हुआ कि उसमें कुछ गड़बड़ है और फिर वहां अशांति फैल गई.

पुलिस ने गोलियां चलाईं, 5 लोग मारे गए, 20 लोग घायल हुए, सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज किए गए और कई लोग जेल में हैं, जो पकड़े गए उन्हें बुरी तरह पीटा गया. मेरा और कई अन्य लोगों का मानना ​​है कि उत्तर प्रदेश में पहले जो चुनाव हुए थे, उसमें पड़ोसी जिलों की पुलिस ने किसी को वोट नहीं डालने दिया और जबरन चुनाव अपने कब्जे में ले लिया. यह सब एक तरह से उस बात से ध्यान हटाने के लिए हुआ.

ममता सरकार ने खास लोगों को लाभ पहुंचाया: शिवराज

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े कामों को छोटा करके कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने का अपराध किया है. इस योजना के तहत अपात्र लोगों को पात्र बनाया गया और पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया. यह साबित हो चुका है कि ग्रामीण विकास योजनाओं के नाम बदले गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलकर अपना नाम रखने का अपराध किया है.

इसी योजना के तहत भी अपात्र लोगों को लाभ दिया गया और पात्र लोगों को छोड़ दिया गया. यह राशि दुरुपयोग के लिए नहीं है, यह अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं है. पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की. जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास', लेकिन हम राशि का दुरुपयोग नहीं होने देंगे.

बांग्लादेश पर बोलें विदेश मंत्री: टीएमसी सांसद

बांग्लादेश के मुद्दे पर टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. भारत सरकार अब पूरी तरह से चुप है, जिसका कारण वे ही जानते हैं. हमारी अपील है कि विदेश मंत्री संसद में आएं और हमें नई स्थिति से अवगत कराएं. हमारे मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी, पश्चिम बंगाल सरकार उस फैसले पर कायम रहेगी. हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

India News
अगला लेख