एस जयशंकर के पहुंचने से पहले ही पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, क्या शाहबाज शरीफ के साथ डिनर करेंगे भारतीय विदेश मंत्री?
पाकिस्तान में होने वाले SCO समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने विदेश मंत्री एस.जयशंकर आज पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं. इस दौरान पाक पीएम द्वारा दिए गए आमंत्रण पर सोमवार को रात्रिभोज में भी जयशंकर शिरकत करने वाले हैं.

S. Jaishankar Pakistan Visit in SCO Summit: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को पाकिस्तान में होने वाले SCO समिट में शिरकत के लिए पहुंचने वाले हैं. दरअसल 15 से 16 अक्टूबर तक पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक होने वाली है. इस बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर यहां पहुंचने वाले हैं.
एस जयशंकर के दौरे को लेकर भारत समेत पाकिस्तान की मीडिया में खूब चर्चाएं हो रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी काफी समय के बाद किसी भारतीय नेता का यह पाकिस्तान का दौरा होने वाला है. जिसे काफी अहम भी माना जा रहा है. एस जयशंकर का आना पड़ोसी मुल्कों के साथ चीन के बढ़ते वर्चस्व को संतुलित करने की एक कोशिश मानी जा रही है.
आपस में छिड़ी लड़ाई
वहीं सम्मेलन से पहले पाकिस्तान की अंद्रूनी राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी लगातार धमकी दे रही है कि यदि उनकी डिमांड को पूरा नहीं किया गया तो गृहयुद्ध की स्थिति देखने को मिल सकती है. पार्टी ने इस संबंध में इस्लामाबाद में मंगलवार 15 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है.
क्या है इमरान की पार्टी की मांग?
इमरान खान की पार्टी की अगर मांगों की बात की जाए तो सरकार से उनकी मांग है कि उनके नेता इमरान खान को अगर उनके परिवार, पार्टी नेताओं और लीगल टीम से नहीं मिलने दिया जाएगा तो वह इसके विरोध में एक व्यापक आंदोलन छेडेंगे. इसकी तैयारी भी की जा रही है. इमरान की पार्टी की डिमांड के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब तक 10 हजार से पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को SCO सम्मेलन की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है.
भारत पर उठा रहा सवाल
एक ओर भारत समेत अन्य देशों की मेजबानी के लिए पाकिस्तान तैयार है. लेकिन दूसरी ओर भारत पर पाकिस्तान में आई अस्थिरता को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है. भारत ने अपना पक्ष पहले ही साफ कर दिया है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों पर कोई चर्चा नहीं होगी. लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान इसे मुद्दा बनाते हुए यह बात उठाने के कई प्रयासों में जुटा हुआ है. फिलहाल भारत की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पाक इन मुद्दों को उठाते हुए ध्यान भटकाने की कोशिशों में जुटा हुआ है.
पाकिस्तान पहुंचेंगे एस.जयशंकर
विदेश मंत्री एस जशंकर सम्मेलन के शुरू होने से एक दिन पहले यानी सोमवार को पाकिस्तान में पहुंचने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ रात्रिभोज में शामिल होने वाले हैं. इस सम्मेलन के अंदर 76 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल शिरकत करने वाले हैं. सभी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसी क्रम में चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत ईरान के उपराष्ट्रपति सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं. भारत का प्रतिनिधित्व करने एस जयशंकर पहुंच रहे हैं.
10 सालों के बाद भारत का पाकिस्तान दौरा
करीब 10 सालों के बाद भारत का यह पाकिस्तान दौरा होने वाला है. इस दौकान को लेकर पाकिस्तानी अखबारों में प्रकाशित हुआ कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. ये 10 सालों में पहली बार है, जब भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान आ रहा है. इससे पहले पिछले साल पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो SCO मीटिंग में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था.