Begin typing your search...

'मेरे पिता उस फ्लाइट में थे मौजूद', एस जयशंकर ने 1984 में प्लेन हाईजैक पर किया बड़ा खुलासा, सुनाई आपबीती

S Jaishankar on 'IC 814: The Kandahar Hijack': विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ' आईसी 814 द कंधार हाईजैक' को लेकर उठे विवाद पर चुप्पी तोड़ी और इसे लेकर एक नई कहानी सुनाई है.

मेरे पिता उस फ्लाइट में थे मौजूद, एस जयशंकर ने 1984 में प्लेन हाईजैक पर किया बड़ा खुलासा, सुनाई आपबीती
X
S Jaishankar on 'IC 814: The Kandahar Hijack'
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 13 Sept 2024 7:59 PM

S Jaishankar on 'IC 814: The Kandahar Hijack': विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को नेटफ्लिक्स की हालिया सीरीज़ 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' को लेकर उठे विवाद के बीच एक नई कहानी सुनाई है और इस पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 1984 में हुए प्लेन हाईजैक में उनके पिता भी उस एयर इंडिया के विमान में थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जयशंकर खुद उस टीम का हिस्सा थे, जिसने संकट को संभाला था. जयशंकर ने स्विजरलैंड के जिनेवा दौरे पर भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए ये बात बताई.

जयशंकर ने कहा, 'मैंने फिल्म नहीं देखी है. इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. लेकिन मैं आपको कुछ दिलचस्प बात बताता हूं जो आपको याद होगी. 1984 में एक विमान अपहरण हुआ था. उस समय मैं एक बहुत ही युवा अधिकारी था. मैं उस टीम का हिस्सा था जो इस ऑपरेशन में शामिल थी. हाईजैक के 3-4 घंटे बाद मैंने अपनी मां को फोन करके बताया कि मैं नहीं आ सकता हूं. अभी हाईजैक हो गया है. फिर मुझे पता चला कि मेरे पिता भी उस विमान में थे. विमान दुबई में जाकर रुका. सौभाग्य से कोई नहीं मरा लेकिन यह गलत भी हो सकता था.'

जयशंकर थे बचाव टीम का हिस्सा

विदेश मंत्री ने इस घटना को दिलचस्प बताया और कहा कि एक तरफ़ वे संकट को हल करने के लिए काम कर रही आधिकारिक टीम का हिस्सा थे. वहीं दूसरी तरफ़ वे उन पीड़ित परिवारों का भी हिस्सा थे जो सरकार पर कार्रवाई के लिए दबाव डाल रहे थे. जयशंकर ने कहा, 'यह दिलचस्प था क्योंकि एक तरफ़ मैं उस टीम का हिस्सा था जो अपहरण पर काम कर रही थी और दूसरी तरफ़ मैं उन परिवार के सदस्यों का हिस्सा था जो अपहरण के लिए सरकार पर दबाव डाल रहे थे.'

नेटफ्लिक्स सीरीज़ विवाद पर जयशंकर ने कहा, 'फ़िल्म वाले सरकार को अच्छा नहीं दिखाते, फिर कोई उनकी फ़िल्म नहीं देखेगा. हीरो को अच्छा दिखना चाहिए, आपको नहीं. इसलिए मुझे लगता है कि आपको यह स्वीकार करना होगा.'

फिल्म पर बवाल के बाद बदले नाम

बता दें कि 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' सीरीज 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 के हाईजैक की सच्ची कहानी पर आधारित है. छह एपिसोड की यह सीरीज 24 दिसंबर 1999 की उस घटना पर आधारित है, जब काठमांडू से दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 को नेपाल के काठमांडू त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद भारतीय हवाई क्षेत्र में आने के बाद हाईजैक कर लिया गया था.

Politics
अगला लेख