48.50 रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, नवरात्रि से पहले आम जनता को लगा झटका, जानिए क्या है नई कीमतें
देश की ऑयल कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह दाम 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के बढ़ाए गए हैं. नई कीमतें आज से प्रभावी हो जाएगी. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंड के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. त्योहारों से पहले सिलेंडर के दाम बढ़ना आम जनता के लिए परेशानी की बात है.

LPG Cylinder Price Hike: देश भर में दो दिन बाद शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. इस बीच अक्टूबर महीने की पहली तारीख को आम नागरिकों को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार 1 अक्टूबर को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है.
देश की ऑयल कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह दाम 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के बढ़ाए गए हैं. नई कीमतें आज से प्रभावी हो जाएगी. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंड के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
48.50 रुपये बढ़ी कीमत
तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 48.50 रुपये बढ़ा दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले इसकी कीमत 1691.50 रुपये थी जो अब बढ़कर 1740 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पहले की तरह स्थिर हैं. त्योहारों से पहले सिलेंडर के दाम बढ़ना आम जनता के लिए परेशानी की बात है.
महानगरों में सिलेंडर के नए रेट
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर सितंबर में 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब यह 1740 रुपये हो गई है. कोलकाता में अब तक कमर्शियल सिलेंडर 1805.50 रुपये था लेकिन अब ये 1850.50 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां पर 19KG सिलेंडर के दाम 1855 रुपये से बढ़कर 1903 रुपये हो गई है.
लगातार बढ़ रही कीमतें
तेल कंपनियां लगातार सिलेंडर के दामों में इजाफा कर रही हैं. पिछले तीन महीनों से कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. अक्टूबर से पहले सितंबर और अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ाए गए थे. सितंबर में 39 रुपये और अगस्त में 8-9 रुपये दामों में वृद्धि की गई थी.
नहीं बढ़े घरेलू सिलेंडर के रेट
देश में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर लगातार महंगा होता जा रहा है. वहीं ऑयल कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्र सरकार ने महिला दिवस के मौके पर बड़ी राहत दी थी. 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर ग्राहकों को राहत दी थी. फिलहाल 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही मिल रहा है.