लड़की ने ठुकराया लड़के का प्यार हो सकती है 10 साल की जेल? UGC बिल को लेकर सोशल में मचा बवाल- देखें Video
UGC की Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations, 2026 को लेकर छिड़ा विवाद अब सोशल मीडिया से निकलकर ज़मीनी स्तर तक पहुंच गया है. नियम को भेदभावपूर्ण बताकर विरोध तेज हो रहा है और अलग-अलग संस्थानों से इस्तीफों की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे ने केंद्र सरकार और भाजपा को भी असहज कर दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा भी वायरल है कि प्यार ठुकराने पर 10 साल की जेल हो सकती है, जिसने बवाल और बढ़ा दिया है. हालांकि इस तरह के किसी दावों की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
UGC Bill
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations, 2026 को लेकर शुरू हुआ विवाद अब महज सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा. यह मुद्दा अब जमीनी स्तर तक पहुंच चुका है और हालात ऐसे बन गए हैं कि अलग-अलग संस्थानों से इस्तीफों की खबरें सामने आने लगी हैं. इस पूरे मामले ने केंद्र सरकार और खासकर भाजपा के भीतर भी असहज स्थिति पैदा कर दी है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि सरकार जल्द ही इस पर औपचारिक स्पष्टीकरण जारी कर सकती है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट के जरिए इस नियम को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि जिस जनरल कैटेगरी ने खुलकर भाजपा का समर्थन किया था, उसी वर्ग के साथ अब “धोखा” हुआ है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर सरकार और UGC के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
UGC नियमों पर सोशल मीडिया में उबाल, मीम्स और रील्स की बाढ़
UGC के इस नए रेगुलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़ आ गई है. कई वायरल पोस्ट्स में इसे “काला कानून” बताया जा रहा है. कुछ रील्स में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि अगर किसी छात्र-छात्रा के बीच प्रस्ताव (प्रपोज) को लेकर विवाद हुआ, तो कानून का गलत इस्तेमाल हो सकता है. इन वीडियो के जरिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को डराया जा रहा है कि उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है.
मनीष कश्यप का वीडियो वायरल, बयान ने बढ़ाया विवाद
एक वीडियो में मनीष कश्यप का वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे है कि अभी एक कानून आया है काला कानून आप सभी को पता है अगर आप सभी को नहीं पता है तो यकीन मानिए की आप लोग छात्र नहीं है. आगे कहते हैं कि विश्वविद्यालय में अब बच्चों को आपस में बांटा जाएगा. मान लीजिए सवर्ण समाज की लड़की को किसी लड़के ने प्रप्रोज किया और उसने न बोल दिया तो और वह लड़का जाकर केस कर दिया लड़की पे तो लड़की का करियर खत्म होगा तो होगा और साथ में उसे तीन से लेकर 10 साल की सजा होगी.
दलित लड़के का प्रप्रोजल लड़की ने ठुकराया तो होगी जेल?
वहीं UGC बिल आने के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है जिसमें एक शख्स एक कहानी बताता है और कहता है श्रीराम आफ कालेल में फाइनल ईयर की लड़की उनके साथ इस कानून आने के बाद एक दलित छात्र उस लड़की को प्रप्रोज करता है और उस लड़की ठुकरा देती और वो लड़का कहता है इसका परिणाम तुम्हें भुगतना होगा और OBC एक्ट लगा दिया जाता इसके बाद 10 साल की जेल है वो जिंदगी बर्बाद, बाद में वो पार्षद 50 हजार देगा समझौता करता है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
लड़की का प्रप्रोजल जनरल कास्ट के लड़के ठुकराया तो होगी जेल?
UGC बिल आने के बाद एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का कॉलेज में जाता है और एक लड़की प्रपोज कर देती है और लड़का कहता है कि सोरी लेकिन मैं यहां पढ़ने आया है और लड़की कहती है कि तू मुझे ज्ञान दे रहा है. वीडियो में आगे देखा सकता है कि लड़की कहती है तू मझे छेड़ रहा है जिसके बाद पुलिस आ जाती है और लड़की को जेल जाने को कहती है जिसके बाद लड़की कहती है सर ये जनरल कास्ट का है तो पुलिस कहती है फिर तो कोई सुनवाई नहीं होगी और लड़की फिर बैग से बंदुक निकलता है और लड़की को मार देता हालांकि ये वीडियो फेक है लेकिन इस वीडियो के जारिए कुछ युवक मिलकर ये समझा रहे हैं कि UGC बिल कितना खतरनाक हो सकता है सोशल मीडिया पर बिल को लेकर इस रील के माध्यम से समझाया जा रहा है.
UGC के नए नियमों को लेकर बने हालात ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. भाजपा के भीतर भी इस मुद्दे पर असहमति के स्वर सुनाई दे रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पूरे विवाद पर स्थिति स्पष्ट करेगी ताकि फैल रही गलतफहमियों को रोका जा सके.





