Begin typing your search...

RBI Repo Rate Cut: रिजर्व बैंक ने फिर की ब्‍याज दरों में कटौती, आपकी EMI पर कितना पड़ेगा असर?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.50% (50 basis points) की कटौती की है. अब रेपो रेट 6% से घटकर 5.5% हो गया है. यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि मौद्रिक नीति समिति के सभी सदस्य आर्थिक रफ्तार को प्राथमिकता दे रहे हैं.

RBI Repo Rate Cut: रिजर्व बैंक ने फिर की ब्‍याज दरों में कटौती, आपकी EMI पर कितना पड़ेगा असर?
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 6 Jun 2025 12:25 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 5.5% कर दिया है. इसका सीधा फायदा लोन लेने वालों को मिलेगा, खासकर होम और पर्सनल लोन की EMI में राहत की उम्मीद है. गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि महंगाई दर में गिरावट आई है और आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है.

RBI ने खुदरा महंगाई का अनुमान घटाकर 3.7% कर दिया है और GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% रखा है. ग्रामीण और शहरी दोनों मांग स्थिर हैं जबकि सेवाओं और उद्योग क्षेत्र में सुधार दिख रहा है. यह कदम आम जनता की खर्च करने की क्षमता बढ़ाएगा और बाजार में निवेश और उपभोग को बढ़ावा देगा. अब देखना होगा कि बैंक कब तक इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हैं.

RBI की ब्याज दर कटौती से होम लोन वालों को कितनी बचत होगी? आइए आंकड़ों से समझते हैं..

  • 50 लाख रुपये के होम लोन जो 20 साल के लिए लिया गया हो, उस पर हर महीने करीब 3,164 रुपये की बचत होगी.
  • वहीं अगर यह लोन एक करोड़ रुपये का है तो 6,329 रुपये ईएमआई कम हो जाएगी
  • 1.5 करोड़ के लोन पर 9,493 रुपये महीने की बचत होगी

50 लाख रुपये के लोन पर कितना फायदा?

मान लीजिए किसी व्यक्ति का 50 लाख का होम लोन है, ब्याज दर 8.5% है और अवधि 20 साल है. अब तक RBI द्वारा कुल 100 बेसिस प्वाइंट (1%) की कटौती के बाद, कुल ब्याज भुगतान में लगभग 7.47 लाख रुपये की बचत होगी. पहले ब्याज भुगतान 54.14 लाख रुपये का था, अब यह घटकर 46.67 लाख हो जाएगा. वहीं EMI 43,391 रुपये से घटकर 40,280 हो जाएगी, यानी 3,111 रुपये प्रति माह की बचत.

EMI वही रखी जाए तो क्या होगा?

अगर आप EMI को ₹43,391 पर ही बनाए रखते हैं और उसे घटाते नहीं, तो आपकी लोन अवधि घट जाएगी. यानी 20 साल की बजाय लोन 17 साल में ही खत्म हो जाएगा. इससे आपको कुल ब्याज भुगतान में 15.44 लाख रुपये की बचत होगी.

RBI की रेपो रेट कटौती आम उपभोक्ताओं के लिए सीधी राहत है. चाहे आप EMI कम करें या लोन जल्दी खत्म करें, दोनों ही स्थितियों में आपकी जेब को फायदा होगा. अगर आप नया होम लोन लेने की सोच रहे हैं, या पुराने लोन की शर्तें बदलवाना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए सही हो सकता है.

India Newsकाम की खबर
अगला लेख