Begin typing your search...

'राहुल गांधी जनता की सच्ची आवाज' कांग्रेस ने बांधे तारीफों के पुल, लोकसभा में पूरे हुए 100 दिन

राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने पूरे 100 दिन हो गए हैं. इस अवसर पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की और उनकी उपलब्धियों को गिनाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा शोषितों, वंचितों और पीड़ितों के साथ खेड़े हुए हैं. विपक्ष के नेता के रूप में पहले 100 दिनों में राहुल बेजुबानों की आवाज बन गए हैं.

राहुल गांधी जनता की सच्ची आवाज कांग्रेस ने बांधे तारीफों के पुल, लोकसभा में पूरे हुए 100 दिन
X
Credit- ANI

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. देश में चल रहे इस चुनावी मौसम में वह काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. कभी हरियाणा तो कभ जम्मू-कश्मीर में जनसभा में दिखाई दिए. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने उनकी खूब तारीफ की है.

राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने पूरे 100 दिन हो गए हैं. इस अवसर पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की और उनकी उपलब्धियों को गिनाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा शोषितों, वंचितों और पीड़ितों के साथ खेड़े हुए हैं.

बेजुबानों की आवाज

पवन खेड़ा ने एक्स पोस्ट में राहुल गांधी को लेकर कुछ बातें कहीं. उन्होंने लिखा कि विपक्ष के नेता के रूप में पहले 100 दिनों में राहुल बेजुबानों की आवाज बन गए हैं. उन्होंने मणिपुर में हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए आवाज उठाई और अन्यायपूर्ण सरकारी नीतियों का विरोध किया. वे लगातार वंचितों और उत्पीड़ितों के लिए आगे रहते हैं.

मणिपुर मुद्दे पर उठाई आवाज

पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंसा की आग में चल रहे मणिपुर के मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई है. वह हिंसा के खिलाफ खड़े हुए और राज्य का दौरा कर पीड़ितों का हाल भी जाना. उन्होंने संसद में उस मुद्दे को उठाया. साथ ही सरकारी नौकरी में लैटरल एंट्री का भी विरोध किया है. जिसके बाद सरकार को मजबूर होकर इसे वापस लेना पड़ा. उन्होंने निष्पक्ष भर्ती का भी बचाव किया.

पेपर लीक का विरोध

खेड़ा ने देश में हुए पेपर लीक मामले को लेकर भी पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) का विरोध और प्रवेश परीक्षाओं में गड़बड़ी को चुनौती दी और सरकार से जवाब मांगा. राहुल ने लोको पायलटों की कार्य स्थितियों का मुद्दा उठाया और ट्रेन सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर किया.

जातिगणना पर बोले राहुल

पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सबसे संवेदनशील जाति जनगणना के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन के कई दलों को भी इस मांग के पक्ष में खड़ा होना पड़ा. राहुल मीडिया की आवाज को दबाने वाले मामलों पर भी बोलते नजर आए. उन्होंने भारत के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का बचाव किया. सरकार को वक्फ संशोधन विधेयक को समीक्षा के लिए संसद समिति को भेजना पड़ा.

अगला लेख