Begin typing your search...

मुंबई के JJ अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर गर्भवती बांग्लादेशी महिला कैदी फरार

मुंबई के JJ अस्पताल से गर्भवती बांग्लादेशी बंदी रुबीना इर्शाद शेख पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. उसे 7 अगस्त को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनाने के आरोप में वाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बायकुल्ला महिला जेल भेजा गया था.

मुंबई के JJ अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर गर्भवती बांग्लादेशी महिला कैदी फरार
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 16 Aug 2025 10:05 AM

मुंबई में एक गर्भवती बांग्लादेशी बंदी की JJ हॉस्पिटल से फरारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने गुरुवार दोपहर उसके भागने के बाद शहरभर में खोज अभियान शुरू किया. इस घटना ने यह भी उजागर किया कि महिला कैदियों की निगरानी और अस्पताल ले जाने के दौरान सुरक्षा इंतजाम कितने प्रभावी हैं.

25 वर्षीय रुबिना इरशाद शेख को 7 अगस्त को वाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए भारतीय पासपोर्ट लेने का आरोप था. इसके अलावा उन्हें भारतीय दंड संहिता, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम की कई धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया और बायकुल्ला महिला जेल भेजा गया.

JJ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान फरारी

रुबिना को 11 अगस्त को बुखार, जुकाम और त्वचा संक्रमण की शिकायतों के चलते JJ हॉस्पिटल लाया गया था। साथ ही, उनका पांच महीने का गर्भ चिकित्सा जांच के लिए देखा जाना था. लेकिन 14 अगस्त की दोपहर को उन्होंने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफलता हासिल कर ली. भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने एक कांस्टेबल को धक्का देकर अस्पताल से फरार हो गई.

सुरक्षा में चूक पर उठे सवाल

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस और JJ हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. कैदी को अस्पताल लाने और उसकी निगरानी करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का महत्व सामने आया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी संबंधित अधिकारियों को तलब किया गया है.

मुंबई पुलिस का शहरव्यापी अभियान

पुलिस ने तुरंत शहरभर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और सभी संभावित रूट और ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि रुबिना को पकड़ने के लिए किसी भी हद तक कार्रवाई की जाएगी और सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार की सिफारिशें जल्द लागू की जाएंगी.

फरार बंदी और कानूनी कार्रवाई

रुबिना पर पहले ही गंभीर आरोप हैं और अब फरारी के बाद उनकी कानूनी स्थिति और भी गंभीर हो गई है. पुलिस ने कहा कि फरारी की घटना में शामिल अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी. इस घटना ने न केवल JJ हॉस्पिटल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है, बल्कि पूरे मुंबई में जेलों और अस्पतालों में कैदियों की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.

India News
अगला लेख