Begin typing your search...

'अबुजा की चाबी' से लेकर 'GCON' सम्मान तक, PM Modi के नाइजीरिया दौरे की अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया के अबुजा शहर में पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद, अलगाववाद जैसी चुनौतियों से हम मिलकर काम करते रहे हैं और करते रहेंगे. इसी दौरान नाइजीरिया से वहां रहने वाले भारतीयों को संभालने के लिए धन्यवाद कहा है.

अबुजा की चाबी से लेकर GCON सम्मान तक, PM Modi के नाइजीरिया दौरे की अहम बातें
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Nov 2024 7:48 PM IST

PM Modi Nigeria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय नाइजीरिया दौरे पर हैं. रविवार को इस दौरे के दौरान वह अबुजा पहुंचे. वहीं उन्होंने नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के साथ द्विपक्षीय बैठक की. आपको बता दें कि 17 सालों के बाद भारत के किसी पीएम की यह पहली नाइजीरिया यात्रा है. इस बैठक में PM ने कहा कि भारत नाइजीरिया के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को उच्च प्राथमिकता देता है और वह रक्षा, ऊर्जा और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा.

आतंकवाद पर क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद, अलगाववाद, समुद्री डकैती और मानव तस्करी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए हम मिलकर काम करेंगे. मोदी ने कहा कि हम आने वाले समय में और भी मजबूती से इसे जारी रखने वाले हैं. बैठक में उन्होंने कहा यह विश्वास है मुझे कि आज हुई इस बातचीत से दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ेगा. हम मिलकर वैश्विक स्तर पर ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को उजागर करेंगे और अपने संयुक्त प्रयासों से हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय सम्मान देने के लिए आपका हार्दिक आभार करता हूं. वहीं पीएम मोदी ने अबुजा शहर की ‘चाभी’ गिफ्ट की यह चाभी प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.

नाइजीरिया को दी बधाई

वहीं इस दौरान उन्होंने नाइजरिया के 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने को लेकर बधाई दी. इस पर मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है, कि पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन में नाइजीरिया पहली बार अतिथी के रूप में शामिल हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है यह ऐतिहासिक था. यह काफी खुशी की भी बात है कि इजीरिया को ब्रिक्स में भागीदार देश का दर्जा दिया गया है. इस उपलब्धी के लिए नाइजरीया को बधाई देता हूं.

17 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

भारत के किसी प्रधानमंत्री का 17 सालों के बाद नाइजीरिया का दौरा था. इस पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि खुशी की बात यह कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे नाइजीरिया दौरे का अवसर प्राप्त हुआ है. यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है.

बाढ़ को लेकर जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया में आई बाढ़ को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने नाइजीरिया में आई बाढ़ पर कई जानमाल की हानि हुई. इसपर मैं 140 करोड़ भारतीय की ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं. आपके राहत कार्यों के समर्थन में भारत 20 टन मानवीय सहायता भेज रहा है. नाइजीरिया के आबुजा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के साथ राष्ट्रपति भवन में बैठक की है.

नाइजीरिया ने किया एलान

वहीं नाइजीरिया की सरकार ने पीएम मोदी को द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से सम्मानित करने का एलान किया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले सिर्फ ब्रिटेन की पूर्व महारानी क्वीन एलिजाबेथ को ही इस सम्मान से सम्मानित किया गया था. आपको बता दें कि भारत के सबसे बड़े साझेदार देशों में से नाइजीरिया का नाम भी शामिल है.

भारत के लिए नाइजीरिया अहम?

वहीं नाइजीरिया भारत के लिए क्यों अहम है? तो बता दें कि नाइजीरिया में तेल और गैस के बड़ी मात्रा में है. सबसे बड़ा कारण नाइजीरिया और अफ्रीके के अहम देशों में से है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की 150 कंपनियां इस समय में काम कर रही है जिनका नाइजीरिया में करीब 27 अरब डॉलर का निवेश है.

PM मोदी का नाइजीरिया से ब्राजील दौरा

वहीं पहली बार नाइजीरिया दौरे पर गए हैं. इसके बाद पांच दिवस के लिए ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. ऐसे में नाइजीरिया के बाद वह ब्राजील जाएंगे. इस दौरान ट्रोइलका सदस्य के रूप में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल होंगे.

India News
अगला लेख