Begin typing your search...

SEMICON India 2024: पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया-2024 का किया उद्घाटन, जानें उनके भाषण की पांच बड़ी बातें

पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर से जुड़ी चीजों में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

SEMICON India 2024: पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया-2024 का किया उद्घाटन, जानें उनके भाषण की पांच बड़ी बातें
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का किया उद्घाटन
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Sept 2024 1:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर से जुड़ी चीजों में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ इन्वेस्टर्स के साथ दो सेशन में वन टू वन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वर्क फोर्स पवेलियन डेवलपमेंट पवेलियन का उद्घाटन भी करेंगे। तीन दिवसीय सेमिकान इंडिया 2024 के आयोजन में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

पीएम मोदी की 5 बड़ी बातें

1. भारत दुनिया का आठवां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर से जुड़ा यह भव्य आयोजन कर रहा है। मैं कह सकता हूं कि यह भारत में रहने का सही समय है। आप सही समय पर सही जगह पर हैं।

2. 21वीं सदी के भारत में चिप्स कभी ख़राब नहीं होते हैं। आज का भारत दुनिया को आश्वासन देता है कि जब हालात खराब हों तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं।

3. आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा का हो चुका है। अब हमारा लक्ष्य और भी बड़ा हो चुका है। हम अपने इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन तक पहुंचाना चाहते हैं।

4. भारत के युवाओं के लिए करीब 6 मिलियन यानी 60 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हमारा लक्ष्य है कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्यफैक्चरिंग का काम भारत में ही हो।

5. भारत सेमीकंडक्टर चिप भी बनाएगा और उनके फिनिश गुड्स भी बनाएगा। भारत का सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम सिर्फ भारत ही नहीं ग्लोबल चैलेंजिंग को भी सॉल्युशन देता है।

India
अगला लेख