Begin typing your search...

गांधी जी के नाम पर सत्ता भोगने वालों ने कुचल दी बापू की आत्मा, उनके शब्दकोष से... अहमदाबाद में बोले PM मोदी, भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण किया और गुजरात को औद्योगिक व विकास का केंद्र बताया. उन्होंने महात्मा गांधी और भगवान कृष्ण का उल्लेख करते हुए सुरक्षा, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जोड़ा. मोदी ने आतंकवाद पर कड़ा रुख दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा कि भारत आज आतंकियों और उनके आकाओं को बख्शता नहीं है. साथ ही उन्होंने गुजरात की शांति, उद्योग, कृषि, छोटे कारोबारियों और बाढ़ प्रभावित परिवारों की चिंता जताई.

गांधी जी के नाम पर सत्ता भोगने वालों ने कुचल दी बापू की आत्मा, उनके शब्दकोष से... अहमदाबाद में बोले PM मोदी,  भाषण की 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  ANI )

PM Modi Gujarat Ahmedabad Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में 65 किलोमीटर लंबे महेसाणा-पालनपुर रेललाइन डबलिंग प्रोजेक्ट (₹530 करोड़) और 37 किलोमीटर लंबे कलोल-कड़ी-कटोसन रोड तथा 40 किलोमीटर लंबे बेछराजी-रानुज रेल लाइन के गेज कन्वर्ज़न प्रोजेक्ट (₹860 करोड़) शामिल हैं. कुल मिलाकर रेलवे से जुड़े ये प्रोजेक्ट्स 1400 करोड़ रुपये से अधिक के हैं, जो गुजरात और देश की कनेक्टिविटी व औद्योगिक विकास को नई दिशा देंगे.

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुजरात की धरती को 'दो मोहन की धरती' बताते हुए कहा कि एक हैं सुदर्शन चक्रधारी मोहन (भगवान श्रीकृष्ण) और दूसरे चरखा धारी मोहन (महात्मा गांधी). उन्होंने कहा कि आज भारत उन्हीं दोनों के दिखाए रास्ते पर चलकर एक मजबूत राष्ट्र बन रहा है. मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर भी जोर दिया.



पीएम मोदी के भाषण के 10 बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब सिर्फ़ पुरानी लाल बसें ही चलती थीं, लेकिन आज बीआरटीएस जनमार्ग और एसी इलेक्ट्रिक बसें यहां नई सुविधाएँ दे रही हैं. मेट्रो रेल का भी तेज़ी से विस्तार हो रहा है, जिससे अहमदाबादवासियों के लिए यात्रा आसान हुई है.
  2. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के हर शहर के आसपास एक बड़ा औद्योगिक गलियारा है, लेकिन दस साल पहले तक बंदरगाह और ऐसे औद्योगिक समूहों के बीच बेहतर रेल संपर्क का अभाव था. जब आपने मुझे 2014 में दिल्ली भेजा, तो मैंने गुजरात की समस्या के समाधान के लिए भी काम करना शुरू कर दिया. ग्यारह साल में गुजरात में लगभग 3000 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछाई गईं. गुजरात में रेलवे के पूरे नेटवर्क का विद्युतीकरण हो चुका है. आज भी, गुजरात को जो रेल परियोजनाएँ मिली हैं, उनसे किसानों, उद्योगों और श्रद्धालुओं को लाभ होगा.
  3. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. गरीबों के लिए बने नए घर इसका जीता जागता उदाहरण बन गए हैं. इस बार नवरात्रि और दिवाली पर इन घरों में रहने वालों की खुशी और भी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही, पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में, बापू के साबरमती आश्रम का जीर्णोद्धार भी हो रहा है.
  4. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख जताते हुए कहा, “आज भारत आतंकियों और उनके आकाओं को कहीं भी छिपे रहने नहीं देता. पहलगाम की घटना का बदला दुनिया ने देखा – सिर्फ 22 मिनट में उनका सफाया कर दिया गया. हमने सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर प्रहार किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सेना की शौर्यगाथा और भारत की अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया. साथ ही गांधीजी के स्वदेशी मंत्र को कांग्रेस सरकारों द्वारा नजरअंदाज करने पर भी निशाना साधा.
  5. पीएम मोदी ने कहा कि चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने स्वदेशी के माध्यम से भारत की समृद्धि का मार्ग दिखाया था. यहां हमारा साबरमती आश्रम है. यह आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनके नाम पर दशकों तक सत्ता का आनंद लिया, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया.
  6. भारी बारिश और क्लाउडबर्स्ट की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.”
  7. प्रधानमंत्री ने गुजरात के बदलते हालात पर कहा, “एक समय था जब अहमदाबाद में रोज़ाना कर्फ्यू लगता था. अब यहां शांति और सुरक्षा का वातावरण है. इसी का परिणाम है कि गुजरात आज देश का मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है.”
  8. छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों को आश्वस्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मोदी सरकार कभी आपके हितों को नुकसान नहीं होने देगी. चाहे कितना भी दबाव आए, हम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करेंगे.”
  9. प्रधानमंत्री ने गणेश उत्सव की शुभकामनाओं के साथ कहा कि विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने अहमदाबाद में हुए Coldplay Concert और गुजरात में तेजी से बढ़ते औद्योगिक उत्पादन – जैसे मेट्रो कोचों का निर्यात, इलेक्ट्रिक इंजन निर्माण, ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस इंडस्ट्री का विकास – को राज्य की नई उपलब्धियों के रूप में गिनाया.
  10. पीएम मोदी ने कहा कि कई साल पहले, हमने गुजरात में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए स्थायी गेटेड सोसाइटी बनाने का काम हाथ में लिया था. बीते वर्षों में गुजरात में झुग्गियों की जगह घर बनाने के ऐसे कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, और यह अभियान निरंतर जारी है। जिनकी किसी ने परवाह नहीं की, मोदी उनकी पूजा करते हैं... हमारा निरंतर प्रयास नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग, दोनों को सशक्त बनाना है..."


'आइए हम अपने देश में निर्मित उत्पादों को चुनें'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह त्योहारों का मौसम है. अब नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस, दिवाली... ये सभी त्योहार आ रहे हैं. ये हमारी संस्कृति के उत्सव हैं, लेकिन ये आत्मनिर्भरता के उत्सव भी होने चाहिए. इसलिए, मैं आपसे एक बार फिर आग्रह करता हूं कि हमें अपने जीवन में एक मंत्र अपनाना होगा- हम जो भी खरीदेंगे, वह 'मेड इन इंडिया' होगा, स्वदेशी होगा. मैं देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे भारत में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें. चाहे सजावटी सामान हो या उपहार, आइए हम अपने देश में निर्मित उत्पादों को चुनें. मैं व्यवसायों को दूसरे देशों से आयातित वस्तुओं को बेचने से बचने के लिए भी प्रोत्साहित करता हूं. ये छोटे लेकिन प्रभावशाली कदम हमारे देश की प्रगति और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं..."

PoliticsIndia Newsनरेंद्र मोदी
अगला लेख