स्पेशल ट्रेन में चेन्नई से्ंट्रल से रवाना हुए यात्री, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से हुई थी टक्कर, घंटों फंसे रहे लोग
तिरुपवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए. शनिवार की सुबह सभी यात्री स्पेशल ट्रेन में सवार होकर सुबह 04:45 बजे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए. चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है.

Mysore-Darbhanga Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार (11 अक्तूबर) को बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई. तिरुपवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए. शनिवार की सुबह सभी यात्री स्पेशल ट्रेन में सवार होकर सुबह 04:45 बजे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए.
बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. सभी यात्रियों को भोजन औऱ पानी उपलब्ध कराया गया.चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है.
घायलों से मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री
रेल हादसे में घायल लोगों को चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है. इस बीच तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की. वहीं दक्षिणी रेलवे का बयान आया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन जिन्हें चोट लगी है उन्हें अस्पताल में एडमिड कराया गया है.
हादसे पर रेल मंत्री बयान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बागमती एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया. वह दिल्ली स्थित रेलवे वॉर रूम से इस पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने रेल अधिकारियों से बात की है. रेल मंत्री ने सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
रेलवे ने दी जानकारी
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, "ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हमें प्राप्त हुई. उसके बाद राहत बचाव कार्य तेजी से प्रारंभ किया गया. पूरी ट्रेन से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है."
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागमती एक्सप्रेस औऱ मालगाड़ी की टक्कर कल रात करीब 8.27 बजे हुई, तब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी. इस दौरान ट्रेन के लूप लाइन में एंट्री करते ही लोकोपायलट को जोरदार झटका लगा. इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात घंटों प्रभावित रहा. अब ट्रैक पर मरम्मता का कार्य किया जा रहा है.