Begin typing your search...

पानी- पानी चिल्ला रहा पाकिस्तान, चार बार रो-रो कर लिखी चिट्ठी! लेकिन भारत ने भी कर दिया फैसला साफ

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा ने भारत की जल शक्ति मंत्रालय को चार चिट्ठियां भेजीं हैं. इनमें संधि बहाल करने की अपील की गई है. लेकिन भारत ने दो टूक कह दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंक को "विश्वसनीय और स्थायी रूप से" खत्म नहीं करता, तब तक IWT बहाल नहीं होगी.

पानी- पानी चिल्ला रहा पाकिस्तान, चार बार रो-रो कर लिखी चिट्ठी! लेकिन भारत ने भी कर दिया फैसला साफ
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Jun 2025 12:38 AM IST

पाकिस्तान अब पानी के लिए गिड़गिड़ा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty - IWT) को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान की हालत और ज्यादा खराब हो गई है. भारत ने साफ कह दिया- “खून और पानी साथ नहीं बह सकते.” जिसके बाद पाकिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है आए दिन पाकिस्तान किसी न किसी देश के पास जाकर भारत से बाद करने कि गुजारिश करता है जिससे यह साफ होता है किस पर ना- पाक छटपटा रहा है!

ना-पाक ने लिखी चार चिट्टी!

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा ने भारत की जल शक्ति मंत्रालय को चार चिट्ठियां भेजीं हैं. इनमें संधि बहाल करने की अपील की गई है. लेकिन भारत ने दो टूक कह दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंक को "विश्वसनीय और स्थायी रूप से" खत्म नहीं करता, तब तक IWT बहाल नहीं होगी.

इस फैसले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. उनके नेता तक कह रहे हैं कि अगर भारत ने पानी नहीं दिया, तो पाकिस्तान भुखमरी और अंधेरे में डूब जाएगा. पाक सांसद सैयद अली ज़फर ने चेतावनी दी- 'हमारी 90% फसलें, 75% पानी, और सारे पावर प्रोजेक्ट सिंधु बेसिन पर निर्भर हैं. ये हमारे सिर पर लटकता ‘वाटर बम’ है!" यानी हम बर्बाद हो जाएंगे.

भारत ने पाकिस्तान को बार-बार इस संधि में बदलावों पर बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन हर बार इस्लामाबाद ने टालमटोल की. अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को अपनी हैसियत समझ में आ गई है और उसे पता चल गया है कि भारत क्या हो और मन ही मन सोच रहा होगा कि जब मुझ में पंगा लेने की कुवत नहीं थी तो क्यों लिया यानी अब पाकिस्तान काखिसियानी बिल्ली खंभा नोचेने वाला हाल हो गया है.

India Newsपाकिस्तान
अगला लेख