Begin typing your search...

...पहलगाम हमला पुण्य और सबाब का काम, इस्लाम के अनुसार यही हाल होगा; ऐसा कहने वाला यह शख्स कौन? VIDEO

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. सोशल मीडिया पर हमले की निंदा करते हुए लोग लगातार पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इन्हीं में एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

...पहलगाम हमला पुण्य और सबाब का काम, इस्लाम के अनुसार यही हाल होगा; ऐसा कहने वाला यह शख्स कौन? VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 April 2025 5:55 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. सोशल मीडिया पर हमले की निंदा करते हुए लोग लगातार पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इन्हीं में एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे मशहूर गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है.

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो की अवधि करीब 2 मिनट 27 सेकंड की है. इसमें एक शख्स पीली कमीज और सफेद टोपी पहने हुए एक पत्रकार से बात करता नजर आ रहा है. वीडियो में पत्रकार उसे "सलीम" कहकर संबोधित करता है. जब उससे पहलगाम हमले पर राय पूछी जाती है, तो वह जवाब देता है -'हमारे नजरिए से ये हमला गलत है, आतंकवाद है, मानवता के खिलाफ है. लेकिन इस्लाम के नजरिए से देखें तो ये पुण्य का काम है, ये शबाब का काम है.' इसके बाद वह कुछ आयतों का हवाला देते हुए कई विवादित और भड़काऊ बातें करता है, जो समाज में तनाव भड़काने वाली हो सकती हैं.

मनोज मुंतशिर ने क्या कहा?

मनोज मुंतशिर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा - 2 मिनट 27 सेकंड हैं तुम्हारे पास? तो ये पूरा सुन लो. अगर तुम्हारे ‘सेक्युलर दिमाग’ को लकवा नहीं मार गया है और ‘गंगा-जमुनी बुद्धि’ पूरी तरह अपाहिज नहीं हुई है, तो सोचना ज़रूर. उनके इस पोस्ट को हजारों लोगों ने शेयर किया है और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

कौन है सलीम वास्तिक?

वीडियो में दिख रहा शख्स सलीम वास्तिक नाम से पहचाना जा रहा है. जब इस नाम को गूगल और यूट्यूब पर सर्च किया गया तो पता चला कि सलीम एक यूट्यूबर है जो खुद को "इस्लाम का आलोचक" बताता है. वह कभी खुद को 'एक्स मुस्लिम' कहता है, तो कभी स्पष्ट करता है कि उसने इस्लाम पूरी तरह छोड़ा नहीं है, बल्कि मुस्लिम रहते हुए ही इस्लाम की आलोचना करता है. उसके चैनल पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें वह इस्लाम से जुड़ी बातों पर सवाल उठाता है और विवादित टिप्पणियां करता है. उसके इस तरह के बयानों ने पहले भी कई बार विवाद को जन्म दिया है.

क्यों है यह वीडियो खतरनाक?

यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है जब देश पहलगाम जैसे हमले के बाद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है. ऐसे में इस तरह की टिप्पणियां समाज में नफरत और तनाव बढ़ा सकती हैं.

आतंकी हमला
अगला लेख