Begin typing your search...

टीचर बार-बार कर रहा था सेक्स की मांग, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई; हताश छात्रा ने खुद को लगाई आग

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन कॉलेज में एक महिला छात्रा ने खुद को आग लगा ली, जिससे वह 95% जल गई. छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसके विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू उससे बार-बार यौन संबंधों की मांग कर रहे थे और मना करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे थे. शिकायत 1 जुलाई को दर्ज कराई गई थी, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसे बचाने की कोशिश में एक और छात्र 70% जल गया. दोनों घायलों का इलाज एम्स भुवनेश्वर में चल रहा है.

टीचर बार-बार कर रहा था सेक्स की मांग, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई; हताश छात्रा ने खुद को लगाई आग
X
( Image Source:  AI )

Odisha Balasore college self-immolation case: ओडिशा के बालासोर जिले के फकीर मोहन कॉलेज में एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न से तंग आकर खुद को आग लगा ली. बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की इस छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर समीर कुमार साहू पर बार-बार यौन संबंध की मांग करने और इनकार पर भविष्य बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया था. छात्रा 95% जल चुकी है, वहीं उसे बचाने की कोशिश में एक साथी छात्र भी 70% झुलस गया.

छात्रा ने 1 जुलाई को कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन सात दिन बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जब शनिवार को छात्रा अन्य विद्यार्थियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन कर रही थी, तभी वह अचानक प्रिंसिपल ऑफिस के पास गई, खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रा आग की लपटों में घिरी भागती दिखाई दे रही है. एक युवक ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन खुद की टी-शर्ट में आग लगने के कारण पीछे हट गया.

साहू ने आरोपों से किया इनकार

प्राचार्य दिलीप घोष ने कहा कि शिकायत पर आंतरिक समिति रिपोर्ट तैयार कर रही थी. छात्रा ने उसी दिन मुझसे मिलकर मानसिक दबाव की बात कही और साहू को बुलाने की मांग की. जब दोनों आमने-सामने हुए तो साहू ने आरोपों से इनकार किया लेकिन छात्रा अपने बयान पर अडिग रही.

कॉलेज में तेज हुआ विरोध प्रदर्शन

इस दर्दनाक घटना के बाद कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है. बालासोर के एसपी राज प्रसाद ने बताया कि आरोपी शिक्षक समीर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. केस की गहन जांच जारी है.

समीर साहू और कॉलेज प्रिंसिपल सस्पेंड

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि समीर साहू और कॉलेज प्रिंसिपल दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. झुलसी हुई छात्रा और उसे बचाने वाला छात्र दोनों एम्स भुवनेश्वर में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है.

India News
अगला लेख