पुरी में दरिंदगी: नाबालिग लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक; राजनीतिक बवाल तेज
ओडिशा के पुरी में 16 वर्षीय लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन ने इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया. डिप्टी सीएम प्रभावती परीडा ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. इस घटना के बाद बीजेडी महिला विंग ने महिला आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए.

ओडिशा के पुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. निमापाड़ा ब्लॉक के बलांडा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को कुछ अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को तुरंत AIIMS भुवनेश्वर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुरी के जिलाधिकारी चंचल राणा ने कहा कि जिला प्रशासन पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च उठाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रभावती परीडा ने घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी. वहीं, बीजेडी महिला विंग ने महिला आयोग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए.
कब और कैसे हुई वारदात?
पुलिस के मुताबिक, लड़की घर से बाहर निकली थी, तभी तीन बदमाशों ने उसे रोका और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए AIIMS भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता का 60% से ज्यादा शरीर झुलस चुका है और हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
प्रशासन का बयान
पुरी के जिलाधिकारी चंचल राणा ने कहा, “जैसे ही हमें सूचना मिली, तुरंत मेडिकल और प्रशासनिक मदद भेजी गई. पीड़िता को AIIMS में भर्ती कराया गया है और जिला प्रशासन इलाज का पूरा खर्च उठाएगा. पुलिस को दोषियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं.
राज्य सरकार की प्रतिक्रिया
ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रभावती परीडा ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, “मैं इस जघन्य अपराध से स्तब्ध हूं. दोषियों को हर हाल में सख्त सजा दी जाएगी. पीड़िता के इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और खर्च सरकार उठाएगी.”
महिला संगठन और विपक्ष का हमला
इस घटना के बाद राज्य में राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. बीजेडी महिला विंग ने महिला आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेडी नेता इप्सिता साहू ने कहा, “आज डिप्टी सीएम के ही क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश हुई. कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. महिला आयोग का चेयरपर्सन पद एक साल से खाली पड़ा है.” विपक्ष ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पूरी तरह नाकाम हो चुकी है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगाल रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर पहले से ही लड़की पर नजर रख रहे थे. हालांकि, अभी हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.