छपरी स्टार नहीं पोर्न स्टोर... 15 मिनट के MMS कांड के बाद बंगाली इन्फ्लुएंसर के एक के बाद एक वीडियो हो रहे Viral, क्या बोले यूजर्स
बंगाली इंफ्लुएंसर सोफिक SK पिछले हफ्ते तब सुर्खियों में छा गए जब उनकी गर्लफ्रेंड के साथ 15 मिनट का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस MMS क्लिप के सामने आने के बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उनका इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स बढ़कर 4.96 लाख पहुंच गया. its__me__kassim_____99k नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Chapri star नहीं pronstar, तो वहीं कई यूजर्स सोफिक के सपोर्ट में उतरे हैं.
बंगाली इंफ्लुएंसर सोफिक SK पिछले हफ्ते तब सुर्खियों में छा गए जब उनकी गर्लफ्रेंड के साथ 15 मिनट का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस MMS क्लिप के सामने आने के बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उनका इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स बढ़कर 4.96 लाख पहुंच गया. विवाद बढ़ने पर सोफिक ने एक वीडियो जारी कर अपने फैंस से माफ़ी मांगी और पूरी घटना की सच्चाई बताने की कोशिश की. its__me__kassim_____99k नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Chapri star नहीं pronstar, तो वहीं कई यूजर्स सोफिक के सपोर्ट में उतरे हैं.
अब, माहौल थोड़ा शांत होने के बाद सोफिक फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव नज़र आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक नया रील पोस्ट किया है जिसमें वह एक ट्रेंडिंग बंगाली गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. यह वीडियो उनके माफ़ी वाले बयान के दो दिन बाद सामने आया. हालांकि, इस क्लिप ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया—कुछ ने उनका सपोर्ट किया, तो कुछ ने उन्हें हालिया विवाद की याद दिलाते हुए आलोचना की.
सोफिक SK का नया वीडियो-विवाद के बाद वापसी की कोशिश?
इंस्टाग्राम पर सामने आए इस नए वीडियो में सोफिक आत्मविश्वास के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. साफ दिख रहा है कि वे ट्रोलिंग और विवाद को पीछे छोड़कर अपनी सामान्य सोशल मीडिया एक्टिविटी में लौटना चाहते हैं. लेकिन इस वीडियो पर मिले कमेंट्स से पता चलता है कि दर्शकों की राय अभी भी बंटी हुई है-कई लोगों ने कहा कि वे आगे बढ़ने की कोशिश का समर्थन करते हैं, वहीं एक बड़ी संख्या उन्हें विवाद की याद दिलाती रही.
वायरल MMS के बाद सोफिक की माफ़ी-दोस्त पर ब्लैकमेल का आरोप
विवादित वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद सोफिक ने कैमरे के सामने आकर एक लंबा बयान दिया. इसमें उन्होंने दावा किया कि वीडियो एक साल पुराना है और अब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. सोफिक ने कहा कि यह वीडियो एक साल से भी पुराना है, और अब मैं पहले जैसा नहीं रहा. मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देता हूँ… कुछ लोग मेरी तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने ही यह वीडियो पोस्ट किया और वायरल किया."
उन्होंने आगे बताया कि निजी वीडियो लीक होने के पीछे उनके ही एक दोस्त का हाथ है, जो उनके फोन का पासवर्ड जानता था. उन्होंने कहा कि यह वीडियो मेरी गर्लफ्रेंड के पास था… हम दोनों ने अपने फोन उसी दोस्त को दे दिए थे… उसने हमारे फोन से यह वीडियो निकाला और हमें लगातार ब्लैकमेल करता रहा." सोफिक के अनुसार, उन्होंने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उस दोस्त से दूरी बना ली, जिस पर वह बेहद नाराज़ हो गया और गुस्से में वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
'वह मेरा भाई जैसा था'-सोफिक का दर्द
अपने बयान में सोफिक ने यह भी कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा सदमा इस बात का लगा कि यह काम उसी व्यक्ति ने किया, जिसे वह भाई जैसा मानते थे. उन्होंने भावुक होकर कहा कि 'अगर वह मुझे मार भी देता, तो भी मैं सह लेता… लेकिन मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि वह यह वीडियो पोस्ट कर देगा."सोफिक ने यह भी दावा किया कि अगर किसी को उनकी बात पर शक है, तो उनके पास सबूत हैं. इसके बाद उन्होंने उस कथित दोस्त के वीडियो और वॉइस नोट्स भी दिखाए.
क्या सोशल मीडिया पर दोबारा बनेगा विश्वास?
सोफिक एसके अब लगातार नए वीडियो और रील्स पोस्ट कर रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे अपने करियर को फिर पटरी पर लाने की कोशिश में हैं. लेकिन क्या जनभावना दोबारा उनके पक्ष में आएगी, यह अभी कहना मुश्किल है.





