महाराष्ट्र-झारखंड के एग्जिट पोल पर किसी को नहीं भरोसा! कोई बता रहा मनोरंजन तो कोई बना रहा अपनी सरकार
महाराष्ट्र और झारखंड में सभी सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है और इसके साथ ही एग्जिट पोल्स भी जारी किए जा चुके हैं. ज्यादातर में दोनों ही राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल्स झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

महाराष्ट्र और झारखंड में सभी सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है और इसके साथ ही एग्जिट पोल्स भी जारी किए जा चुके हैं. ज्यादातर में दोनों ही राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल्स झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर रहे हैं. ये एग्जिट पोल कितने सटीक साबित होंगे ये तो 23 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन उससे पहले नेता अपनी-अपनी तरह से इसका विश्लेषण कर रहे हैं. बता दें कि दोनों ही राज्यों में इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी देखी गई है. एग्जिट पोल के आंकड़े जारी होने के एक दिन बाद किस पार्टी के नेता क्या दावा कर रहे हैं आइए जानते हैं.
'एग्जिट पोल मनोरंजन का साधन; आनंद दुबे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल पर शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे का ने कहा कि, 'एग्जिट पोल मनोरंजन का माध्यम बन गए हैं. वहीं बीते राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर नजर डाले तो जैसे- हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कहा गया था कि कांग्रेस सरकार बनाएगी, लेकिन बीजेपी ने बना ली सरकार। इसलिए एग्जिट पोल सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं, असल बात हमें 23 नवंबर को पता चलेगा कि किसकी सरकार बनेगी.'
बिटकॉइन घोटाले में एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की कथित संलिप्तता पर उनका कहना है, 'महाराष्ट्र के 90% लोग नहीं जानते कि बिटकॉइन क्या है. सुप्रिया सुले दावा कर रही हैं कि यह उनकी आवाज नहीं है और ऑडियो क्लिप में नाना पटोले की आवाज़ किसी दक्षिण भारतीय हीरो की तरह लगती है. महाराष्ट्र के लोग विकास के बारे में बात करते हैं.'
वोट फीसदी बढ़ने का देवेन्द्र फड़णवीस ने बताया कारण
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि, 'महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. हमारा अनुभव है कि जब मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो इसका फायदा हमें मिलता है. इसलिए हमें फायदा मिलेगा और महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है' प्रो-इंकंबेंसी के कारण वृद्धि हुई है. इसका मतलब है कि सरकार के प्रति लगाव है. हमें जानकारी मिली है कि लड़की बहिन योजना के कारण हमारे लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. 23 नवंबर को नतीजे आ गए हैं.
महाराष्ट्रचुनाव और झारखंडचुनाव के एग्जिट पोल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि, 'जनता स्पष्ट संदेश दे रही है - एक है, तो सुरक्षित है. हम उन लोगों को नहीं चाहते जो देश का ध्रुवीकरण करें, देश को तोड़ें." छद्म धर्मनिरपेक्षता, भ्रष्ट और वंशवादी पार्टियों का नाम, झारखंड और महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और एनडीए के नेतृत्व में लोग भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं सरकारें बनने जा रही हैं.'
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'मैं झारखंड से मीठी यादें लेकर जा रहा हूं. यह राज्य संसाधनों से भरपूर है. यहां इतना कुछ है कि झारखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकता है.'यहां भाजपा-एनडीए की सरकार बनेगी. झारखंड अपने संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करेगा और समृद्ध, विकसित, सशक्त और घुसपैठियों से मुक्त बनेगा.'