Begin typing your search...

नाव के जरिए दुनिया नापने के लिए तैयार हुई ये महिला, बोलीं- 'समुद्र हमें बुला रहा है'

भारतीय नेवी की दो महिला अधिकारी इंडियन नेवल सेलिंग वेसेल मिशन द्वारा मिशन के लिए तैयार हैं. इस मिशन को लेकर अधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इसके लिए पिछले 3 सालों से इंतजार कर रही हैं. लंबे इंतजार के बाद वो पल आ चुका है. हम चुनौतियों के लिए उत्सुक हैं.

नाव के जरिए दुनिया नापने के लिए तैयार हुई ये महिला, बोलीं- समुद्र हमें बुला रहा है
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Oct 2024 10:52 AM IST

नई दिल्लीः भारतीय नेवी की दो महिला अधिकारी INSV तारिणी 17 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़ी नाव पर सवार होकर समंदर के रास्ते दुनिया की सैर पर निकलने वाली हैं.

इस मिशन के तहत महिला अधिकारी INSV तारिणी नाव पर सवार होकर 21600 नॉटिकल माइल्स का सफर तय करने वाली है. बुधवार से इस मिशन की शुरुआत गोवा से होने वाली है. इसे पूरा होने में करीब 8 महीनों का समय लगने वाला है.

8 महीने बिना किसी सहारे पूरा करेंगी मिशन

इस ऐतिहासिक मिशन को पूरा करने के लिए इन 8 महीनों में किसी बाहरी सपोर्ट नहीं लेने वाली हैं. इससे पहले साल 2017 में ऐसे मिशन को पूरा करने वाली नेवी की 6 महिला अधिकारी थी. इस मिशन को कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा 2 अक्टूबर से शुरू करने वाली हैं. यह मिशन जटिल इसलिए भी होने वाला है क्योंकी इस दौरान कोई सपोर्ट न होने के साथ-साथ नाव में किसी भी तरह का इंजन भी नहीं मिलने वाला है. इंजन न होने के कारण इस नाव को चलाने में हवा का सहारा लेना पड़ेगा.

कई सालों से कर रही हैं तैयारी

इस मिशन पर जाने के लिए नेवी की महिला अधिकारी करीब 3 सालों से तैयारियों में जुटी हुई हैं. तीन साल के बाद अब इस मिशन को अंजाम देने का समय आ चुका है. हालांकि इस मिशन के लिए कई महिला अधिकारी सामने आए थे. लेकिन कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा को ही इस मिशन के लिए सिलेक्ट किया गया है.

चुनौतियों के लिए उत्सुक हैं

इस मिशन पर जाने से पहले जब दोनों अधिकारियों से पूछा गया कि आखिर उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने बताया कि बहुत सारे विचार मिक्स्ड भावनाएं सामने हैं. उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कहेंगे कि कोई डर नहीं है. लेकिन हम इस डर का सामना करते हुए आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्साहित और जाग्रुक हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस पल का पिछले तीन सालों से हम इंतजार कर रहे थे. 'समुद्र बुला रहा है'.

ऐसे बिताएंगे अपना समय

समुद्री मिशन को पूरा करने और 8 महिने का सफर पूरा कपने के लिए अधिकारी अपने साथ कई किताबें, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और परिवारों की ओर से दिए गए उपहार साथ ही घर का बना हुआ खाना और आचार ले जाने वाली हैं. कमांडर रूपा ने बताया कि उनकी बहन ने मिशन पर जाने के लिए उन्हें अपना एक पांडा खिलौना ले जाने के लिए किया है. जिसे वह 'पैन-पैन' कहती हैं. उन्होंने बताया कि मैं अपने परिवार की एक तस्वीर भी साथ लेकर जा रही हूं. कमांडर रूपा ने बताया कि हमने अपने साथ कोल्डप्ले और इमैजिन ड्रैगन्स के गानों को अपने साथ डाउनलोड करके रख लिया है.

अगला लेख