Begin typing your search...

दशहरा रैली में भिड़ेंगे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे, जमकर चलाएंगे जुबानों के तीर

महाराष्ट्र में इस समय दशहरा रैली का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान रैली में CM एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहकर जनता को संबोधित करने वाले हैं. संभव है कि आगामी चुनाव को लेकर दोनों ही नेता एक दूसरे पर निशाना साध सकते हैं.

दशहरा रैली में भिड़ेंगे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे, जमकर चलाएंगे जुबानों के तीर
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 12 Oct 2024 11:14 AM IST

मुंबई में दशहरा का पर्व शिवसेना और महाराष्ट्र की सियासत के लिए काफी खास माना जाता है. ऐसा इसिलए क्योंकी दशहरा के दौरान राजनीतिक संदेश देने का खास अवसर पार्टियों को मिल जाता है. इसी रैली का आयोजन आज किया जाना है. खास बात यह है कि इस रैली में शिवसेना के दोनों गुट यानी शिंदे और उद्धव ठाकरे अलग-अलग रैलियां और कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं.

साल 1960 से हर साल शिवसेना उद्धव गुट महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में हर साल रैलियां आयोजित करता आ रहा है. इस साल भी रैली आयोजित होगी. इसकी शुरुआत पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने की थी. वहीं शिंदे गुट भी आज दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में अपनी रैली आयोजित करने वाले हैं. दोनों पार्टियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम घंटों भर तक चलने वाले हैं.

उत्सव में होगा क्या कुछ खास?

इस उत्सव के अंदर कई सुविधाएं जैसे खाने पीने का सामान और कई स्टॉल लगाए जाने वाले हैं. दिलचस्प बात यह है कि आगामी चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनावी मैदान में जनता को संबोधित करने वाले हैं. दोनों ही पार्टी के दिग्गजों को मुसिबत का सामना करना पड़ सकता है. रैली के दौरान मैदान में कीचड़ जमा हो चुका है. हालांकि उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने स्पष्टता से कहा है कि इस कीचड़ का असर कार्यक्रम पर नहीं पड़ने वाला है. वहीं रैली को लेकर दोनों ही पक्षों ने सोशल मीडिया पर टीजर जारी किए हैं.

टीजर में दिखाई यह बात

शिंदे गुट की ओर से जारी किए गए टीजर में एक बाघ को दिखाया गया है. इसमें कांग्रेस को रस्सी से बांधा गया है. कांग्रेस को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तीर से काटते हुए दिखाई दिए. वहीं उद्धव ठाकरे की ओर से जारी किए गए पोस्टर में महाराष्ट्र के गौरव को बचाने के और गद्दारों को दफन करने की बात कही गई है. इस पोस्टर के जरिए उद्धव गुट ने शिंदे गुट में शामिल हुए विधायकों के संबंध में कही है.

अगला लेख