मोदी सरकार दे रही बिना गारंटी लोन, जानिए कैसे आपके खाते में आ सकते हैं पैसे?
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है. यह स्कीम कम ब्याज पर बिना गारंटी लोन प्रोवाइड करने की सुविधा देती है. सरकार आर्थिक मदद के लिए 15,000 रुपये की मदद देती है. इसके जरिए सरकार सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई तरह से लाभ पहुंचाती है.

PM Vishwakarma Yojana: भारत सरकार देश के सभी नागरिकों के हितों के लिए योजनाएं चला रही है. महिला, बुजुर्ग, स्कूली बच्चे, समेत तमाम वर्गों के लिए लाभाकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का नाम भी शामिल है.
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है. यह स्कीम कम ब्याज पर बिना गारंटी लोन प्रोवाइड करने की सुविधा देती है. सरकार आर्थिक मदद के लिए 15,000 रुपये की मदद देती है.
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 17 सितंबर, 2023 को हुई थी. इसके जरिए सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई तरह से लाभ पहुंचाती है. मोदी सरकार ने इस योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया है, जिससे पूरे भारत में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेगी. इनमें नाव बनाने वाले, कारपेंटर, लोहार, ताला बनाने वाले, कुम्हार और अन्य सामान बनाने वाले मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले समेत अन्य शामिल हैं.
तीन लाख का ले सकते हैं लोन
इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहे तो कर सकता है. पैसों से जुड़ी समस्या को हल कर सकते हैं. विश्वकर्मा योजना के तहत आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें 3 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है. पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन मिलेगा. फिर दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. बता दें कि लोन आपको सिर्फ 5 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है.
क्या मिलता है लाभ?
जानकारी के मुताबिक पीएम विश्वकर्मा स्कीम से जुड़ने के बाद पहले प्रशिक्षण दिया जाता है. इस ट्रेनिंग के लिए रोजाना 500 रुपये दिए जाते हैं. लाभार्थी टूलकिट खरीद सके, इसके लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. खास बात यह है कि लोन के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती और आपको सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है.
किसे मिलेगा लाभ?
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए. स्कीम में तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित होना चाहिए. आवेदक की आयु 18 साल से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए. साथ ही ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा योजना में शामिल 140 जातियों में से एक संबंधित होना चाहिए. अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पहचान-पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और वैध मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है.
ऐसे करें अप्लाई
- पीएम विश्वाकर्मा स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर जाकर पीएम विश्वाकर्मा स्कीम पर क्लिक करें. फिर Apply Online पर जाएं.
- इसके बाद पूछी गई सभी डिटेल भर कर सबमिट करें. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- रजिस्टर नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर मैसेज से जरिए आ जाएगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरा भरें. फिर सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें.
- फिर फॉर्म की सभी जानकारी ठीक से चेक कर लें और जांच करके सबमिट कर दें.