Begin typing your search...

हमसे है जमाना! डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड, पीएम ने दी बधाई

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. मिथुन की पहली फिल्म 1976 में मृगया थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था.

हमसे है जमाना! डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड, पीएम ने दी बधाई
X
Mithun Chakraborty Pic Credit- ANI
प्रिया पांडे
By: प्रिया पांडे

Updated on: 30 Sept 2024 11:28 AM IST

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं 74 वर्षीय एक्टर को अब दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है.

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, खुशी है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं, जो अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पीढ़ियों से प्रशंसित हैं. उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं.'

मिथुन को 1989 में 19 फिल्मों में हीरो के तौर पर काम करने के लिए लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया था और अभी तक कोई भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. 74 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरूआत 1976 में की थी. उनकी पहली फिल्म मृगया थी जिसके लिए उनको बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था. चक्रवर्ती को 1982 की फिल्म डिस्को डांसर से बड़ी पहचान मिली थी. इस फिल्म के अलावा 1990 में आई फिल्म अग्नीपथ के लिए भी सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. अन्य फिल्म जैसे कसम पैदा करने वाले की, कमांडो, ओह माय गॉड! और कई फिल्मों में उनके यादगार अभिनय के लिए भी उनको जाना जाता है.

राजनीतिक करियर

मिथुन ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत राज्य सभा सदस्य के रूप में की थी. 7 फरवरी 2014 को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तरफ से संसद सदस्य के रूप में नामित हुए थे. 26 दिसंबर 2016 को उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया. मिथुन 7 मार्च 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए.

अगला लेख