Begin typing your search...

फ्लाइट में सो रही थी महिला, शख्स ने गलत तरीके से छुआ, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई जा रही इंडिगो एयरलाइंस में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि उसके पीछे बैठा आदमी उसे सोते समय गलत तरीके से छू रहा था.

फ्लाइट में सो रही थी महिला, शख्स ने गलत तरीके से छुआ, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
X
( Image Source:  Photo Credit- ANI )

इंडिगो एयरलाइंस जो जयपुर से चेन्नई जा रही थी में महिला यात्री को गलत तरीके से छुने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच हो रही है.

आरोपी का नाम राकेश शर्मा (45) है. उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामला 9 अक्टूबर का बताया जा रहा है. आपको बता दें की महिला और आरोपी दोनों ही जयपुर से दिल्ली के रास्ते चेन्नई में आने वाली फ्लाइट में सवार थे.

खिड़की साइड बैठी थी महिला

महिला का कहना है कि उसके पीछे बैठा आदमी उसे सोते समय गलत तरीके से छू रहा था. राजेश शर्मा नामक व्यक्ति मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला सेल्स एग्जीक्यूटिव है, लेकिन वह काफी समय से चेन्नई में रह रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'महिला ने विमान के चेन्नई के मीनाम्बक्कम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एयरलाइन कर्मचारियों की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.'

एयरपोर्ट पर मौजूद ऑल विमेन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि-'पुरुष और महिला दोनों ही खिड़की वाली सीट पर बैठे थे.'महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खिड़की वाली सीट पर बैठी थी और जब वह सो रही थी, तो उसके पीछे बैठा आरोपी - जो खिड़की वाली सीट पर ही था - ने उसे गलत तरीके से छुआ.'

बीएनएस की धारा तरहत मामला दर्ज

महिला के शिकायत कराने बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एयरलाइन ने इस घटना के बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है.

अगला लेख