Begin typing your search...

ममता बनर्जी के पास कौन सी पैन ड्राइव? ED छापेमारी के बाद अमित शाह को वार्निंग, बोलीं- पूरे देश को हिला दूंगी

कोलकाता में ईडी की छापेमारी के विरोध में जुटी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन पर और उनकी सरकार पर एक तय सीमा से अधिक दबाव डाला गया, तो वह ऐसे तथ्यों को सार्वजनिक करेंगी, जिनसे पूरा देश चौंक जाएगा. उन्होंने दावा किया कि उनके पास पेन ड्राइव में ऐसे सबूत मौजूद हैं, जिनका संबंध कथित कोयला घोटाले से है.

ममता बनर्जी के पास कौन सी पैन ड्राइव? ED छापेमारी के बाद अमित शाह को वार्निंग, बोलीं- पूरे देश को हिला दूंगी
X
( Image Source:  X/ @Politicx2029 @AmitShah )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 9 Jan 2026 8:07 PM

गुरुवार 8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार संगठन I-PAC के कार्यालय पर की गई छापेमारी के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और बड़े खुलासे की चेतावनी दी.

कोलकाता में ईडी की छापेमारी के विरोध में जुटी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन पर और उनकी सरकार पर एक तय सीमा से अधिक दबाव डाला गया, तो वह ऐसे तथ्यों को सार्वजनिक करेंगी, जिनसे पूरा देश चौंक जाएगा. उन्होंने दावा किया कि उनके पास पेन ड्राइव में ऐसे सबूत मौजूद हैं, जिनका संबंध कथित कोयला घोटाले से है.

ईडी की छापेमारी के बाद ममता का बड़ा बयान

I-PAC और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के कार्यालय पर गुरुवार को हुई ईडी की छापेमारी अवैध कोयला खनन मामले से जुड़ी बताई जा रही है. यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है.

छापेमारी के बाद ममता बनर्जी खुद पुलिस अधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ जांच स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई के दौरान पार्टी की संवेदनशील चुनावी रणनीतियों से जुड़े दस्तावेजों को निशाना बनाया जा रहा है.

ममता के पास कौन सी पैन ड्राइव?

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा “मेरे पास पेन ड्राइव हैं. मैंने अपने पद के सम्मान में चुप्पी साध रखी है. मुझ पर ज्यादा दबाव मत डालिए. मैं सब कुछ बता दूंगी. पूरा देश चौंक जाएगा.” ईडी की जांच में हस्तक्षेप को लेकर उठे सवालों पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी प्रमुख के तौर पर वहां गई थीं और आगामी चुनावों से पहले पार्टी की रणनीति की रक्षा करना उनका अधिकार है.

हालांकि, आलोचकों ने सवाल उठाया कि यदि वह पार्टी अध्यक्ष की भूमिका में थीं, तो वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी उनके साथ क्यों मौजूद थे, इस पर ममता ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन केंद्र पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप दोहराया.

गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप

ममता बनर्जी ने कोयला घोटाले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधे तौर पर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि इस कथित घोटाले का पैसा अंत में अमित शाह तक पहुंचा. उन्होंने कहा “वे कोयले के पैसे की बात करते हैं. इसका फायदा कौन उठाता है? अमित शाह, पैसा एक गद्दार के जरिए दिया जाता है. जगन्नाथ भी इसमें शामिल हैं पुरी के भगवान जगन्नाथ नहीं, बल्कि यह जगन्नाथ एक डाकू है (भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार). जगन्नाथ के जरिए पैसा सुवेंदु तक जाता है और फिर वह पैसा अमित शाह तक पहुंचता है.”

ममता की शाह को चेतावनी

मुख्यमंत्री ने अपनी चेतावनी को और स्पष्ट करते हुए कहा “सुनिए, यह उनका सौभाग्य है कि मैं संवैधानिक पद पर हूं, इसीलिए मैं पेन ड्राइव नहीं निकाल रही हूं. अगर वे मुझे हद से ज्यादा परेशान करेंगे, तो मैं आपको चेतावनी दे रही हूं मेरे पास सभी पेन ड्राइव हैं. मैं सब कुछ उजागर कर दूंगी. मैं एक सीमा तक ही बर्दाश्त करती हूं. याद रखिए, लक्ष्मण रेखा भी है” ईडी की कार्रवाई और ममता बनर्जी के इन बयानों के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में टकराव और तेज होने के आसार दिख रहे हैं.

India Newsअमित शाहममता बनर्जी
अगला लेख