मुंबई के चेंबूर में बड़ा हादसा! दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत
मुंबई के चेंबुर इलाके में रविवार सुबह एख मकान में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई. आग लगने के कारण इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.

महाराष्ट्रः मुंबई के चेंबुर इलाके में रविवार सुबह एख मकान में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई. आग लगने के कारण इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
इसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. बात करें कि आग कैसे लगी तो बताया गया कि इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग घर में तेजी से फैल गई. जिसके कारण परिवार के सात लोगों की मौत हुई. आग इतनी भीषण थी कि लोगों को बाहर निकलने तक का भी समय नहीं मिला.
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं इस घटना पर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 6 बजे आग लगने की जानकारी सामने आई. अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. इसमें 2 लोग दुकान के अंदर सोए थे वह बाहर निकले हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आग लगने की पीछे असली वजह क्या है. इसकी जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद मिल सकती है.
बुरी तरह से आग में झुलस गया परिवार
घटना इतनी भयावह थी कि परिवार के 7 लोग आग की चपेट में आने के कारण आग में झुलस गए. हालांकी घटना सामने आने के बाद आनन-फानन में परिवार को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि इस भीषण आग के कारण घर में रखा सभी सामान भी जलकर खाक हो गया. आग बुझाने के लिए 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
ऐसे की मदद
वहीं पड़ोसियों ने मिलकर इस आग को बुझाने के लिए घर के साथ वाली छत को तोड़ते हुए घर के अंदर घुसने की कोशिश की. आग पर काबू पाने के लिए करीब एक घंटे का समय लगा. लेकिन तब तक घर पर काफी नुकसान हो गया था. स्थानिय लोगों ने कहा कि सबकुछ इतना अचानक हुआ कि कुछ समझने का मौका नहीं मिला.