Begin typing your search...

'सुंदर लड़कियों की अलग डिमांड, किसानों के बेटे से शादी नहीं करतीं', देवेंद्र भुयार का बयान

देवेंद्र भुयार ने महिलाओं की शक्ल और सूरत को लेकर विवादित बयान दिया. वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री औऱ एनसीपी नेता अजित पवार के एक समर्थक दल से आते हैं. भुयार के बयान से राज्य के राजनीतिक गलियारों में उनकी खूब आलोचना हो रही है. उन्होंने महिलाओं पर ये विवादित टिप्पणी मंगलवार (1 अक्टूबर) को की.

सुंदर लड़कियों की अलग डिमांड, किसानों के बेटे से शादी नहीं करतीं, देवेंद्र भुयार का बयान
X
Credit- @Devendra_Bhuyar X Account
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 3 Oct 2024 8:57 AM

MLA Devendra Bhuyars: महाराष्ट्र में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी अखाड़े में उतरने से पहले नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र में निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल गए, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.

देवेंद्र भुयार ने महिलाओं की शक्ल और सूरत को लेकर विवादित बयान दिया. वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री औऱ एनसीपी नेता अजित पवार के एक समर्थक दल से आते हैं. भुयार के बयान से राज्य के राजनीतिक गलियारों में उनकी खूब आलोचना हो रही है. उन्होंने महिलाओं पर ये विवादित टिप्पणी मंगलवार (1 अक्टूबर) को की.

महिलाओं पर दिया बयान

एमएलए देवेंद्र भुयार ने कहा कि 'एक किसान के बेटे को कम सुंदर दुल्हन से समझौता करना पड़ता है, क्योंकि सुंदर लड़कियां उनसे शादी करने को तैयार नहीं होतीं.' उन्होंने कहा, सबसे अच्छी दिखने वाली लड़कियां किसी ऐसे इंसान से शादी करना पसंद करती हैं जिसके पास कोई रेगुलर और स्थिर जॉब हो. भुयार वरुड-मोर्शी ने निर्दलीय विधायक हैं. यहां एक सभा में बोलते हुए किसानों की समस्याओं के बारे में बात करने के दौरान उन्होंने ये बयान दिया.

लड़कियों को पसंद नौकरी वाले लड़के-भुयार

विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगर कोई लड़की सुंदर है तो वह मुझे या आपको पसंद नहीं करेगी. बल्कि वह नौकरी वाले लड़के को पसंद करेगी.' उन्होंने आगे कहा कि 'जो लड़कियां दूसरे नंबर पर हैं यानी थोड़ी कम सुंदर, वे किसी ऐसे व्यक्ति को पसंद करती हैं जो किराने की दुकान या पान की दुकान चलाता हो.'

किसान के बेटे की शादी

विधायक भुयार ने किसानों की शादी पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 'तीसरे श्रेणी की लड़कियां एक किसान से बेटे से शादी करना चाहेगी. केवल वे लड़कियां जो सुंदरता में सबसे निचले पायदान पर हैं. ऐसी शादी होने से बच्चों में भी अच्छी शक्ल-सूरत की कमी होती है. उन्होंने कहा और इस तरह किसान के बेटे को कम सुंदर लड़की के साथ शादी का समझौता करना पड़ता है.'

विधायक के बयान की आलोचना

देवेंद्र भुयार के बयान सामने आने के बाद काफी हंगामा मचा हुआ है. कई लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे समूह ने भी नेता के बयान की निंदा की है. समूह ने कहा कि भुयार का यह बयान किसान के बच्चों का मजाक है और महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि क्या आपका एजेंडा किसान और महिलाओं का मजाक उड़ाना है. वहीं कांग्रेस की ओर से कहा गया कि क्या महिलाएं उपभोग का साधन हैं? अजित पवार और सत्ता में बैठे लोगों को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए.

अगला लेख