Begin typing your search...

लकी कार का अंतिम संस्‍कार! गुजराती परिवार ने अपनी फेवरेट कार को कुछ यूं दी अंतिम विदाई, 1500 लोग हुए शामिल

गुजरात से एक खबर आ रही है जहां पर गुजराती परिवार ने एक पुरानी वैगन आर को इस तरह से अलविदा कहा जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. कार के अंतिम संस्कार समारोह को एक भव्य कार्यक्रम की तरह मनाया गया. वैगन आर को गेंदे की मालाओं से सजाया गया और गुलाब की पंखुड़ियों से ढका गया.वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लकी कार का अंतिम संस्‍कार! गुजराती परिवार ने अपनी फेवरेट कार को कुछ यूं दी अंतिम विदाई, 1500 लोग हुए शामिल
X
( Image Source:  Video Grab )

आमतौर पर, पुरानी कारें और वाहन उनके उपयोग की समय सीमा खत्म होने के बाद कबाड़ में भेज दिए जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक गुजराती परिवार ने एक पुरानी वैगन आर को इस तरह से अलविदा कहा जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. एक विशेष 'भाग्यशाली' कार को अलविदा कहने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में 4 लाख रुपये खर्च किए गए और इसे अंतिम संस्कार समारोह की तरह मनाया गया. यह मामला गुजरात के अमरेली जिले का है, जहां करीब 1500 लोगों ने इस अनोखे आयोजन में हिस्सा लिया.

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कार के मालिक संजय पोलारा ने बताया, यह वैगन आर उनके लिए सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि परिवार के लिए सौभाग्य की प्रतीक बन गई थी. संजय ने बताया कि उन्होंने इस कार को लगभग 12 साल पहले खरीदा था और इसके बाद से उनके परिवार में समृद्धि आई. न केवल व्यापार में सफलता मिली, बल्कि समाज में भी उनका मान-सम्मान बढ़ा. कार की इस 'भाग्यशाली' भूमिका के कारण, संजय ने इसे कबाड़ में बेचने के बजाय इसे आदरपूर्वक दफन करने का फैसला किया.

कैसे हुआ इस अनोखे अंतिम संस्कार का आयोजन?

कार के अंतिम संस्कार समारोह को एक भव्य कार्यक्रम की तरह मनाया गया. वैगन आर को गेंदे की मालाओं से सजाया गया और गुलाब की पंखुड़ियों से ढका गया. एक 15 फीट गहरे गड्ढे में इसे समाधि दी गई. संजय ने अपनी इस कार के प्रति प्रेम और आदर जताने के लिए पेशेवर वीडियोग्राफरों को बुलाया ताकि यह घटना हमेशा के लिए कैद हो सके.

संजय ने बताया कि इस दफन स्थल पर वे एक पेड़ लगाएंगे, ताकि यह स्थान भविष्य की पीढ़ियों के लिए यादगार बना रहे और उन्हें यह संदेश मिलता रहे कि यह वही स्थान है जहां उनकी "भाग्यशाली कार" समाधिस्थ है. पेड़ लगाने की इस योजना से संजय अपने परिवार की समृद्धि और खुशहाली को आगे बढ़ाने का प्रतीक बनाना चाहते हैं.

2000 लोगों को मिला का निमंत्रण

इस अनोखे अंतिम संस्कार समारोह के लिए संजय ने अपने गांव के करीब 2000 लोगों को चार पन्नों का एक विशेष निमंत्रण भेजा. निमंत्रण में लिखा था कि यह कार 2006 से उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा रही है, और यह उनके लिए सौभाग्य लेकर आई है. इस कार की यादों को हमेशा ताजा रखने के लिए उन्होंने इसके दफन की योजना बनाई.

अगला लेख