Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में हल्की धुंध, पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट; वीकेंड ट्रिप पर पड़ सकता है कोहरे का साया

उत्तर भारत में इस समय सर्दी का सितम जारी है और मौसम विभाग (IMD) ने 13 दिसंबर 2025 के लिए घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहेंगे, सुबह-शाम हल्की धुंध या कोहरा रहेगा, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री और न्यूनतम 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में हल्की धुंध, पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट; वीकेंड ट्रिप पर पड़ सकता है कोहरे का साया
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Dec 2025 7:57 AM IST

इस बार देश में मौसम का मिजाज वाकई कुछ अलग और अनोखा सा लग रहा है। सुबह और शाम के समय तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे रजाई में दुबकने का मन करता है, वहीं दोपहर में धूप निकलते ही हल्की-हल्की गर्मी का एहसास होने लगता है. ऐसे में वीकेंड का मौका देखकर कई लोग छोटी-मोटी ट्रिप प्लान कर रहे हैं, जैसे पहाड़ों की ओर या आसपास की जगहों पर घूमने का.

लेकिन मन में एक टेंशन जरूर रहती है कि कहीं मौसम अचानक ज्यादा खराब न हो जाए और सारा प्लान चौपट न हो जाए. अगर आप भी ऐसे ही सवालों से परेशान हैं, तो चिंता न करें. आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है। इससे आप अपनी ट्रिप की प्लानिंग आराम से कर सकेंगे.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 13 दिसंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध या कोहरा देखने को मिल सकता है, जो सड़कों पर विजिबिलिटी को थोड़ा प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो दोपहर में गर्मी का एहसास कराएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जिससे रात और सुबह काफी ठंड महसूस होगी. कुल मिलाकर, ट्रिप के लिए दिन ठीक रहेगा, लेकिन सुबह-शाम गर्म कपड़े जरूर रखें.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में 13 से 15 दिसंबर तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी सुबह के समय घना कोहरा पड़ने की संभावना है, जो ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतने की जरूरत बताता है. ठंड बढ़ रही है, इसलिए अगर आप लखनऊ, वाराणसी या आगरा की ओर जा रहे हैं, तो सुबह जल्दी निकलने से बचें. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन शाम ढलते ही ठिठुरन बढ़ जाएगी. ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कोहरे का खास ध्यान रखें.

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का असर

पंजाब और हरियाणा में 13 से 14 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की पूरी संभावना है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है. ठंड यहां काफी तेज होगी, इसलिए अगर अमृतसर, चंडीगढ़ या हिसार की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो भारी गर्म कपड़े, मफलर और दस्ताने साथ रखें. दिन में भी हवा ठंडी रहेगी, और कोहरा ट्रैफिक को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि इन दिनों बाहर निकलते समय सतर्क रहें.

बिहार में कोहरे की चेतावनी

बिहार के कई इलाकों जैसे पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, आरा और अन्य जगहों पर मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. सुबह और शाम के समय सड़कों पर धुंध छाई रहेगी, जिससे गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है. ठंड भी बढ़ रही है, और कोहरा दिनचर्या को प्रभावित करेगा. अगर आप बिहार की ओर ट्रिप पर जा रहे हैं, तो ट्रेन या फ्लाइट की बजाय दिन के समय यात्रा करें. रात में कोहरा ज्यादा घना हो सकता है, इसलिए प्लानिंग सोच-समझकर करें.

उत्तराखंड का मौसम अपडेट

उत्तराखंड में मौसम मुख्य रूप से शुष्क और साफ रहेगा, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड काफी ज्यादा होगी. कुछ जगहों पर हल्का कोहरा या धुंध हो सकती है. अगर आप मसूरी, नैनीताल या देहरादून की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो दिन में मौसम अच्छा रहेगा, लेकिन रात में तापमान काफी नीचे चला जाएगा. पहाड़ों पर ठंड से बचाव के लिए अच्छे वूलन कपड़े जरूरी हैं. कुल मिलाकर, यहां ट्रिप के लिए मौसम अनुकूल है, बशर्ते आप ठंड का पूरा इंतजाम करें. तो दोस्तों, मौसम का ये मिजाज थोड़ा सावधानी मांगता है, लेकिन अगर आप गर्म कपड़े, कोहरे में ड्राइविंग की सावधानियां और प्लानिंग अच्छे से करें, तो आपका वीकेंड ट्रिप मजेदार हो सकता है.

मौसम
अगला लेख