Begin typing your search...

पोस्‍ट ऑफिस की किस स्‍कीम पर मिल रहा कितना ब्‍याज, निवेश करने से पहले जान लें

पोस्ट ऑफिस में आप बैंक की तरह एफडी, आरडी और पीपीएफ जैसी अन्य योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. कुछ स्कीम तो ऐसी भी हैं जिनका ऑप्शन बैंक में भी नहीं मिलेगा.

पोस्‍ट ऑफिस की किस स्‍कीम पर मिल रहा कितना ब्‍याज, निवेश करने से पहले जान लें
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Nov 2024 7:56 PM IST

Post Office Scheme: अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं को पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करके मोटा पैसा कमा सकते हैं. यहां पर बहुत सी छोटी स्कीम चलाई जाती हैं, जिसमें आम जनता बिना किसी परेशानी के इनवेस्ट कर सकती है. कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं, जिस पर बैंक से भी अच्छा ब्याज मिलता है.

पोस्ट ऑफिस में आप बैंक की तरह एफडी, आरडी और पीपीएफ जैसी अन्य योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. कुछ स्कीम तो ऐसी भी हैं जिनका ऑप्शन बैंक में भी नहीं मिलेगा. आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी स्कीम पर कितना ब्याज मिलता है. निवेश करने से पहले आप इस बारे में जरूर जान लें.

स्कीम पर कितना मिल रहा ब्याज

  • 1 वर्ष की सावधि जमा- 6.9%
  • 2 वर्ष की सावधि जमा- 7.0%
  • 3 वर्ष की सावधि जमा- 7.1%
  • 5 वर्ष की सावधि जमा- 7.5%
  • 5-वर्षीय आवर्ती जमा खाता- 6.7%
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना- 8.2%
  • मासिक आय योजना- 7​.4%
  • सार्वजनिक भविष्य निधि योजना- 7.1%
  • ​सुकन्या समृद्धि खाता- 8.2​​%
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र- 7.7%
  • किसान विकास पत्र- 7.5%
  • महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र- 7.5%
  • डाकघर बचत खाता- 4 फीसदी

बैंक में नहीं है ये स्कीम

पोस्ट ऑफिस की ओर से ग्राहकों के लिए एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जो बैंक में भी उपलब्ध नहीं है. इसका नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) है. इसका लाभ सिर्फ पोस्ट ऑफिस में मिलता है. इसमें सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोले जा सकते हैं. अगर सिंगल अकाउंट ओपन करवाते हैं तो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं जॉइंट अकाउंट ओपन करने पर निवेशक अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसकी अवधि 5 साल के लिए किया जाता है. इस स्कीम में ग्राहकों को 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है.

पीएम मोदी ने किया इस स्कीम में इन्वेस्ट

जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इन्वेस्ट कर चुके हैं. पीएम मोदी ने NSC में निवेश किया है. ये फीक्स्ड डिपॉजिट के जैसे ही होती है, जिसमें कोई भी देश का नागरिक 5 साल के लिए निवेश कर सकता है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की महिला सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में कई महिलाएं पैसे लगा रही हैं. जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी निवेश कर चुकी हैं.

अगला लेख