कर्नाटक में होगा 'खेला'! डीके शिवकुमार बनेंगे CM? सिद्धारमैया पर बढ़ा दबाव, कांग्रेस विधायकों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कर्नाटक कांग्रेस में असंतोष बढ़ता जा रहा है, जहां पार्टी के विधायकों ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता के आरोप लगाए हैं. डैमेज कंट्रोल के लिए रणदीप सुरजेवाला बेंगलुरु पहुंच रहे हैं, जहां वे नाराज़ नेताओं से मुलाकात करेंगे. डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. विपक्षी दलों ने सिद्धारमैया और हाउसिंग मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

Karnataka Congress crisis: कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह और नेताओं की खुली आलोचनाओं के बीच पार्टी हाईकमान एक बार फिर डैमेज कंट्रोल की तैयारी में है. कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कल यानी 30 जून को बेंगलुरु पहुंचेंगे. वे दो दिन तक राज्य के नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में मची उथल-पुथल को शांत करने की कोशिश करेंगे.
यह दौरा उस समय हो रहा है, जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने हाल ही में असंतुष्ट विधायकों से मुलाकात की थी. इनमें से बीआर पाटिल ने हाउसिंग विभाग में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, वहीं विधायक राजू कागे ने प्रशासन के पूरी तरह से चरमराने की बात कही थी.
नाराज विधायकों से मुलाकात करेंगे सुरजेवाला
सुरजेवाला इस दौरे के दौरान नाराज विधायकों से एक-एक कर मुलाकात करेंगे, जिनके बयानों से पार्टी की किरकिरी हुई है. माना जा रहा है कि वे नेताओं को सार्वजनिक बयान देने से रोकने के लिए सख्त संदेश देंगे.
'राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है'
कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने संकेत दिया कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है. उन्होंने कहा, "यह हाईकमान के एजेंडे में है और सही समय पर डीके शिवकुमार को मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि अगले 2-3 महीनों में फैसला आ सकता है."
बीजेपी-जेडीएस ने कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस के इन बयानों से विपक्षी पार्टियों बीजेपी और जेडीएस को हमला करने का मौका मिल गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और हाउसिंग मंत्री बीजेड ज़मीर अहमद खान के इस्तीफे की मांग की है. इस बीच सिद्धारमैया ने दिल्ली से लौटने के बाद बीआर पाटिल और राजू कागे से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा.