साल 2014 से लेकर अब तक जम्मू कश्मीर में कितने आतंकी हमले? कहानी आंकड़ों की जुबानी
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज है. 10 सालों के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं. साल 2014 से लेकर साल 2024 तक काफी बदलावों का दौर देखने को मिला है. बदलावों से हमारा मतलब आतंकी हमलों से है. 2014 से अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में अब तक कितनी गिरावट आई है? देखें आकंड़ें

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज है. 10 सालों के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं. साल 2014 से लेकर साल 2024 तक काफी बदलावों का दौर देखने को मिला है. बदलावों से हमारा मतलब आतंकी हमला है.
पिछले विधानसभा चुनाव के हाल की अगर बात की जाए तो 10 साल पहले से अब के चुनाव में काफी सुधार आया है. साल 2014 से अब तक आतंकवादी घटनाओं की संख्या काफी कम दर्ज की गई है. केंद्र सरकार द्वारा अनुछेद 370 हट जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.
जुलाई 2024 में हुआ था आतंकी हमला
साल 2024 के जुलाई महीने में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में आतंकवादियों ने आम नाग्रिकों पर अपना कहर बरपाया था. इस हमले में आतंकियों ने यात्रा के लिए जा रही बस पर गोलीबारी करना शुरू की गई थी. जिसके बाद बस में सवार 8 यात्री घायल हुए थे. मृतकों में बस चालक भी शामिल था. वहीं हाल में पुंथ और राजौरी में भी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें कई सुरक्षा बल के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. हमले की अगर बात की जाए तो साल 2014 में इन्हीं आतंकी हमलों की संख्या 222 थी. जो अब काफी कम हो चुकी है.
2014 से 2024 तक आतंकी हमले में आई गिरावट
2014 में जो संख्या 222 थी अब घटकर 23 तक पहुंच चुकी है. इनमें जम्मू क्षेत्र में 15 आतंकी मामले दर्ज किए गए हैं, तो कश्मीर में 8 मामले दर्ज हुए. हमले में सुरक्षा बलों की मौत भी घटकर 25 हुई. इनमें जम्मू क्षेत्र से 17 ये कम संख्या हैरान कर देने वाली इसलिए भी है क्योंकी साल 2014 में यह संख्या 47 हुआ करती थी. इन हमलों में नागरिकों के मरने की संख्या भी काफी कम हुई है. पहले जो संख्या 28 थी. वे अब घटकर 16 हो चुकी है. इनमें जम्मू क्षेत्र में 11 और घाटी में 5 हत्या के मामले सामने आए.
खत्म हुआ आतंकियों का कहर ?
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 से अब तक की तुलना में इस साल 45 आंतकवादी मारे गए हैं. ये संख्या पहले 110 थी. इनमें 18 विदेश और 17 स्थानिय आतंकवादी शामिल हैं. और 35 कश्मीर से बेअसर कर दिया गया. वहीं 10 आतंकवादियों का जम्मू में अंत हुआ है. इससे संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सात में से चार जिले कुलगाम, शोपियां, पुलवामा और श्रीनगर, जो कभी आतंकवाद के गढ़ थे- मतदाता मतदान के मामले में 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.