ISRO का ऐतिहासिक 100वां मिशन लॉन्च, नेविगेशन सिस्टम के क्षेत्र में बड़ी उड़ान, NVS-02 का सफल प्रक्षेपण
ISRO GSLV-F15 NVS-02: भारत ने श्रीहरिकोटा से 100वां प्रक्षेपण किया. NVS-02 भारत की भारतीय नक्षत्र-मंडल नेविगेशन (NavIC) सिस्टम का एक क्रिटिकल कंपोनेंट है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में और इसकी सीमाओं से 1,500 किलोमीटर आगे तक सटीक पोजीशन, वेलोसिटी और टाइमिंग (PVT) का डेटा देना है.

ISRO Launch GSLV-F15 NVS-02: ISRO ने अपने 100वें स्पेस मिशन में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. इसरो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जीएसएलवी-एफ15 100वां प्रक्षेपण है और इसने सफलतापूर्वक उड़ान भरी है, और एनवीएस-02 को उसकी नियोजित कक्षा में पहुंचा दिया है.
बुधवार को इस स्पेसपोर्ट से नेविगेशन सैटेलाइट NVS-02 को ले जाने वाला GSLV रॉकेट लॉन्च किया गया.यह मिशन अंतरिक्ष एजेंसी के चेयरमैन वी नारायणन का भी पहला मिशन था, जिन्होंने हाल ही में पदभार संभाला है. यह इसरो का इस साल का पहला अभियान है.
नेविगेशन सिस्टम के लिए मिशाल
NVS-02 उपग्रह मौजूदा NavIC समूह में शामिल हो जाएगा, जिससे ऑपरेशनल सैटेलाइट की संख्या चार से बढ़कर पांच हो जाएगी. इस वृद्धि से भारत और आसपास के क्षेत्रों में पोजिशनिंग सेवाओं की सटीकता में सुधार होगा. यानी कि ये लॉन्चिंग भारत के नेविगेशन सिस्टम के लिए मिशाल हैं. NavIC में सात उपग्रह हैं, जो ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के समान स्वतंत्र पोजिशनिंग सेवाएं देती हैं.