मांग भरते हुए तो निभाते हुए पति संग शादी की रस्म... शिप्रा शर्मा का पहली शादी का वीडियो सोशल में मचा रहा बवाल
सोशल मीडिया पर इन दिनों इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी शिप्रा शर्मा चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल अब कथावाचक इंद्रेश की पत्नी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह तलाकशुदा हैं. इस बीच उनकी पहली शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
वृंदावन के चर्चित कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की हालिया शादी ने इंटरनेट की दुनिया में तूफान खड़ा कर दिया है. जितनी तेजी से इंद्रेश उपाध्याय और उनकी पत्नी शिप्रा की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई, उतनी ही रफ्तार से इस जोड़े को लेकर दावे, स्क्रीनशॉट और चौंकाने वाले पोस्ट भी इंटरनेट पर फैलने लगे. कहा जा रहा है कि शिप्रा शर्मा कथावाचक इंद्रेश से पहले दो शादियां कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, अब उनकी पहली शादी का वीडियो भी सामने आया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी शिप्रा की पहली शादी की झलक दिखाई दे रही है. वीडियो में शिप्रा अपने पहले शादी के समारोह की रस्मों को निभाती हुई नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
शिप्रा शर्मा की पहली शादी का वीडियो
इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी की पहली शादी की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में उनके एक्स-हसबैंड शिप्रा शर्मा की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही बेहद खुश और हसंते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
शादी से जुड़ी रस्म निभाती आई नजर
इसके अलावा, दूसरी वीडियो में शिप्रा शादी से जुड़ी रस्म निभा रही हैं. जहां उनके सामने दो थालियां रखी हुई है और वह एक थाली से दूसरी थाली में आटा डाल रही हैं. इस दौरान सूट के साथ लाल दुपट्टा ओड़े बैठी है.
कौन है शिप्रा शर्मा के एक्स-हसबैंड
एक्स पर @dudeitsokay नाम के अकाउंट से किए गए एक पोस्ट ने अचानक हलचल मचा दी. इसी पोस्ट के नीचे एक दूसरे यूजर Ancient-Standard95766h ने ऐसा दावा कर दिया, जिसने चर्चा को और हवा दे दी. इस यूजर ने रिप्लाई करते हुए कहा कि शिप्रा शर्मा के एक्स-हसबैंड का नाम गौतम शर्मा है. हालांकि, इस दावे ने सोशल मीडिया पर भले ही सनसनी फैलाई हो, लेकिन स्टेट मिरर हिंदी इस जानकारी की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है.
शिप्रा शर्मा निकली शिप्रा बावा
एक्स पर @dudeitsokay नाम के यूजर की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. इस पोस्ट में शिप्रा और इंद्रेश के साथ-साथ कथित तौर पर उनके एक्स-हसबैंड की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसने लोगों का ध्यान तुरंत खींच लिया. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने चौंकाने वाला दावा करते हुए लिखा है कि “इंद्रेश जी की पत्नी का असली नाम शिप्रा बावा है, शर्मा नहीं. दावा किया गया है कि उनकी पहले ही दो शादियां हो चुकी हैं. ‘कृष्ण सदा सहायता, जीतस अजेय हैं’ लिखते हुए आरोप लगाया गया है कि अब कथावाचकों को धोखा दिया जा रहा है.” यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर सवालों और अटकलों का दौर तेज हो गया है.





