पाकिस्तान के बड़े भाई तुर्की को भारत ने दिया तगड़ा झटका! इंडिगो ने तोड़ी टर्किश एयरलाइंस से साझेदारी, जानिए क्या होता है डैम्प लीज समझौता
इंडिगो एयरलाइंस ने टर्किश एयरलाइंस से लिए गए दो Boeing 777-300ER विमानों की डैम्प लीज़ को 31 अगस्त 2025 तक अंतिम बार बढ़ाया है. DGCA ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सिर्फ तीन महीने की एक बार की अंतिम अनुमति दी है. इससे पहले इंडिगो ने छह महीने की और मोहलत मांगी थी, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया. यह फैसला भारत-तुर्की के बिगड़ते रिश्तों के बीच लिया गया है, जिससे कूटनीतिक संदेश भी स्पष्ट है.

IndiGo Turkish Airlines lease termination: भारत और तुर्की के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने टर्किश एयरलाइंस के साथ अपनी 'डैम्प लीज़' साझेदारी को समाप्त करने का निर्णय लिया है. यह फैसला भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा दी गई अंतिम तीन महीने की अनुमति के बाद आया है, जो 31 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी.
तुर्की द्वारा हाल ही में पाकिस्तान का समर्थन करने और भारत विरोधी रुख अपनाने के कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ गया है. इस स्थिति में, भारत सरकार ने इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस के साथ अपने डैम्प लीज़ समझौते को समाप्त करने का निर्देश दिया है. इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी सरकार के सभी निर्देशों का पालन करेगी.
डैम्प लीज़ समझौता क्या है?
डैम्प लीज़ एक प्रकार का विमान किराया समझौता है, जिसमें विमान और उसके चालक दल को लीज़ पर लिया जाता है, लेकिन केबिन क्रू लीज़ लेने वाली एयरलाइन का होता है. इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस से दो Boeing 777-300ER विमानों को डैम्प लीज़ पर लिया था, जो दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरते थे.
DGCA का अंतिम निर्णय
DGCA ने इंडिगो को 31 अगस्त 2025 तक की अंतिम तीन महीने की अनुमति दी है, जिसके बाद यह समझौता समाप्त हो जाएगा. इंडिगो ने छह महीने की विस्तार की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इसे अस्वीकार कर दिया. यह निर्णय यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए लिया गया है, लेकिन इसके बाद कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा.
इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के बीच डैम्प लीज समझौते का समाप्त होना भारत-तुर्की संबंधों में बढ़ते तनाव का संकेत है. यह निर्णय भारत की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हाल ही में, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने तुर्की (तुर्किये) में बने ड्रोन से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई शहरों पर हमला किया था. इसके बाद से ही तुर्की और भारत के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया. सोशल मीडिया पर Boycott Turkeyट्रेंड भी हुआ था. देश के व्यापारियों ने तुर्की के साथ व्यापारिक संबंध खत्म कर लिए हैं.