Begin typing your search...

Vande Metro Renamed: बदल दिया गया 'वंदे मेट्रो' का नाम, चीते की रफ्तार के साथ है ये लग्जरी सुविधाएं

Vande Metro Renamed To Namo Bharat Rapid Rail: गुजरात के शहरों को जोड़ने के लिए वंदे मेट्रो को शुरूआत की गई है. हालांकि, सरकार अब इसका नाम बदलने का फैसला लिया है. ये मेट्रो 360 किलोमीटर की दूरी महज छह घंटे में तय करती है.

Vande Metro Renamed: बदल दिया गया वंदे मेट्रो का नाम, चीते की रफ्तार के साथ है ये लग्जरी सुविधाएं
X
Vande Metro Renamed To Namo Bharat Rapid Rail
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 16 Sept 2024 2:47 PM

Vande Metro Renamed To Namo Bharat Rapid Rail: भारतीय रेलवे ने गुजरात में शुरू किए गए 'वंदे मेट्रो' का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले आज गुजरात में देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल सेवा का उद्घाटन करने वाले हैं. 'नमो भारत रैपिड रेल' गुजरात के कच्छ जिले में स्थित भुज को राज्य के सबसे बड़े शहरों में से एक अहमदाबाद से जोड़ेगी, जो 360 किलोमीटर की दूरी महज छह घंटे में तय करेगी.

'नमो भारत रैपिड रेल' की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही यह कई जगहों पर रुकेगी, जिनमें अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोडिया, साबरमती और अंत में अहमदाबाद के कालूपुर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह सेवा शनिवार को भुज से निकलने वालों के लिए तथा रविवार को अहमदाबाद से निकलने वालों के लिए बंद रहेगी. यह ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे निकलती है तथा सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचती है. अहमदाबाद से वापसी की यात्रा शाम 5:30 बजे रवाना होती है तथा रात 11:20 बजे भुज पहुंचती है.

'नमो भारत रैपिड रेल' के फीचर्स

'नमो भारत रैपिड रेल' में 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं और इसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. इसके साथ ही इसमें 12 कोच हैं. इसमें अतिरिक्त आराम के लिए गद्देदार सोफे भी हैं. यह पूरी तरह से वातानुकूलित मेट्रो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और दोनों छोर पर इंजन शामिल हैं. 'नमो भारत रैपिड रेल' की न्यूनतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें जीएसटी शामिल है.

भुज से अहमदाबाद तक की एकतरफा यात्रा की लागत लगभग 430 रुपये है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है. बार-बार यात्रा करने वालों के लिए साप्ताहिक और मासिक सीजन टिकट उपलब्ध होंगे, जो क्रमशः 7 रुपये, 15 रुपये और 20 रुपये प्रति यात्रा के बराबर की बचत होने की उम्मीद है.

India
अगला लेख