एक महीने बाद मिला पायलट कमांडेंट का शव, बुरी तरह क्रैश हुआ था इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर
Indian Coast Guard Helicopter Crash: गुजरात तट के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एक महीने की तलाश के बाद भारतीय तटरक्षक बल के पायलट कमांडेंट आरके राणा का शव बरामद कर लिया गया है. 2 सितंबर, 2024 की रात मिशन के दौरान हुई इस दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों की जान चली गई थी.

Indian Coast Guard Helicopter Crash: अरब सागर में एक महीने पहले 2 सितंबर 2024 में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के एक कोस्ट गार्ड पायलट लापता था, जिसकी लाश भारतीय तटरक्षक बल ने ढूंढ निकाला है. पायलट कमांडेंट राकेश कुमार राणा की लाश गुजरात में तटीय इलाके से बरामद की गई है. एक महीने पहले ALH MK-III हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना के समय इस पर 4 लोगों सवार थे.
भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि लापता हुए भारतीय तटरक्षक पायलट का पार्थिव शरीर गुजरात के तट से बरामद कर लिया गया है. ALH MK-III हेलीकॉप्टर अरब सागर में पानी में उतरने के समय 2 सितंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था, तब से कमांडर राकेश कुमार राणा लापता थे.
दुर्घटना में एक की बची थी जान
दुर्घटना के तुरंत बाद एक चालक दल के सदस्य को बचा लिया गया, जबकि दो अन्य के शव बाद में बरामद किए गए. जान गंवाने वाले दो चालक दल के सदस्यों की पहचान कमांडेंट (JG) प्रधान नाविक विपिन बाबू और प्रधान नाविक करण सिंह के रूप में हुई थी. उनके शव 3 सितंबर 2024 को खोज और बचाव अभियान के बाद समुद्र से बरामद किए गए थे.
तटरक्षक बल ने कहा, 'राकेश कुमार राणा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सेवा परंपराओं और सम्मान के अनुसार किया जाएगा. भारतीय तटरक्षक बल के रैंक और फ़ाइल से तीन बहादुर सिपाहियों को सलाम है.'
पोरबंदर से 55 km दूर मिले शव
क्षेत्र में आईसीजी और आईएन जहाजों ने लापता पायलट का पता लगाने के लिए कई जहाजों को शामिल करते हुए 70 से अधिक हवाई उड़ानें और 82 जहाजों को लगाया. भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि राणा के अवशेष गुरुवार को गुजरात के पोरबंदर से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पाए गए. भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि अवशेषों का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.