भारत का पाकिस्तान पर एक और एक्शन, गृह मंत्रालय ने शोएब अख्तर, DAWN, Geo News समेत 16 यूट्यूब चैनल्स को किया बैन
कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकी हमला हुआ. जिसमें घूमने गए लोग मारे गए. इस घटना को लेकर पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल ने फेक न्यू दिखाई, जिसमें भारतीय सेना, सरकार और हमले को लेकर मनगढ़त बातें कही जाने लगी. अब गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया है. वहीं, भारत सरकार ने बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई है.

India vs Pakistan war: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हर किसी के अंदर इस हमले के बाद बस बदले की भावना है. पाक सरकार सालों से आतंकियों के पनह दे रही है, जिससे वो भारत में हमला करते हैं. गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया है.
भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर एक्शन लिया है. Dawn News, Samaa TV, Ary News और Geo News जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि इसमें शोएब अख्तर और आरजू काजमी जैसे प्रसिद्ध नामों के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं. इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, झूठी और गुमराह करने वाली बातें फैलाने का आरोप है.
भारत के खिलाफ भड़काऊ बातें
इन सभी चैनल पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद, लगातार भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की गई. साथ ही हिंदू-मुस्लिम को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काया भी गया. इसलिए सरकार ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहता है, उसे बताना चाहता है कि भारतीय मासूम नागरिकों को मारने का अंजाम क्या होता है.
क्यों लिया एक्शन?
एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान के ये 7 ब्लॉक चैनल भारत में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे. सांप्रदायिक द्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के मकसद से यह किया जा रहा था. पहलगाम हमले को लेकर इन चैनलों ने फर्जी खबर दिखाई, जिससे लोगों में गलत मैसेज गया. इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी बैन कर दिया था.
सिंधु जल समझौता रद्द
पहलगाम आतंकी हमले के बाद 48 घंटे के अंदर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए. इनमें सबसे बड़ी कार्रवाई सिंधु जल समझौता शामिल है. सरकार ने इस पर रोक लगा दी है और पाक बूंद-बूंद पानी को तरस रहा है. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भी वापस उनके देश भेजा जा रहा है. सरकार ने साफ कहा है कि यहां किसी के लिए जगह नहीं है.
बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नाराजगी
एक तरह भारत सरकार ने 16 यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया, वहीं केंद्र सरकार ने बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नाराज़गी जताई है, जिसमें पहलगाम हमले के आतंकवादियों को 'उग्रवादी' और 'बंदूकधारी' कहकर संबोधित किया गया था. केंद्र ने बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन से इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए साफ कहा कि इस तरह की शब्दावली आतंकवाद के असली स्वरूप को कमतर आंकती है. सरकार ने यह भी नाराजगी जताई कि बीबीसी ने हत्याओं के धार्मिक पहलू को नजरअंदाज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने चेताया कि भविष्य में बीबीसी की हर रिपोर्टिंग पर पैनी नजर रखी जाएगी.